IPL 2024 Points Table : प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली से हारने वाली मुंबई पर बाहर होने का मंडराया खतरा, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2024 Points Table : प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली से हारने वाली मुंबई पर बाहर होने का मंडराया खतरा, जानें अंकतालिका का हाल
लखनऊ के खिलाफ जीत दिलाने के बाद राजस्थान के संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल

Highlights:

IPL 2024 Points Table Update : आईपीएल की अंकतालिका में फेरबदल

IPL 2024 Points Table Update : राजस्थान ने जीत से प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने धमाल कर डाला. संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जहां लगातार चौथा मैच जीता. वहीं 9 में से आठ मुकाबले जीतकर राजस्थान की टीम अब 16 अंक लेकर आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की दहलीज पर आ गई है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार यानि 27 अप्रैल को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा और उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो चली है.  

 

मुंबई के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति 


आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका पर नजर डालें तो 9 मैचों में आठ जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम 16 अंक और 0.694 के बेहतर नेट रन रेट के साथ नंबर वन पर चल रही है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स से हारने वाली मुंबई 9 मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर नौंवें पायदान पर काबिज है. अब यहां से मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी. वहीं दिल्ली की टीम 10 में से 5 जीत के साथ अंकतालिका में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर जबकि राजस्थान से हार के बाद लखनऊ की टीम पांच जीत में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है.


आईपीएल 2024 की अंकतालिका (IPL 2024 Points Table Update) :- 

 

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 98116+0.694
2कोलकाता नाइट राइडर्स85310+0.972
3सनराइजर्स हैदराबाद 85310+0.577
4लखनऊ सुपर जायंट्स 95410+0.059
5दिल्ली कैपिटल्स 105510+0.276
6चेन्नई सुपर किंग्स8448+0.415
7गुजरात टाइटंस 9458-0.974
8पंजाब किंग्स 9366-0.187
9मुंबई इंडियंस 9366-0.261
10आरसीबी 9274-0.721

 

ये भी पढ़ें :- 

इशान किशन को BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - अगर उसे ये सजा नहीं मिलती तो...

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल की मुराद हुई पूरी, पिता के सामने फिफ्टी जड़कर किया सैल्यूट, जीत के बाद परिवार से की ख़ास मुलाकात, दिल जीत लेगा ये Video