IPL 2024 Points Table : बेंगलुरु और पंजाब पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा, केकेआर और गुजरात से हार के बाद राह हुई मुश्किल!

IPL 2024 Points Table : बेंगलुरु और पंजाब पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा, केकेआर और गुजरात से हार के बाद राह हुई मुश्किल!
आईपीएल 2024 सीजन में मैच के दौरान आरसीबी की टीम और दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी

Highlights:

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 की अंकतालिका हुई अपडेट

IPL 2024 Points Table : आरसीबी और पंजाब के लिए बिगड़े समीकरण

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 सीजन में रविवार 21 अप्रैल को खेले जाने वाले डबल हेडर में दो मुकाबले खेले गए. इसके पहले मैच में केकेआर के सामने आरसीबी की टीम को जहां एक रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद शिखर धवन के बिना खेलने वाली पंजाब किंग्स को भी गुजरात टाइटंस के सामने हार झेलनी पड़ी. जिससे आईपीएल 2024 की अंकतालिका के समीकरण बदले और एक नहीं बल्कि दो टीमों पर अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

 

आरसीबी का काम हुआ तमाम 


दरअसल, विराट कोहली वाली आरसीबी को केकेआर के सामने उसके घरेलू ईडन गार्डेन्स मैदान में एक रन से हार मिली. इस तरह आरसीबी को अपने आठवें मैच में लगातार छठवीं और कुल सातवीं हार का सामना करना पड़ा. जिससे आरसीबी की टीम एक जीत में दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर बनी हुई है. अब आरसीबी की टीम बाकी के 6 मुकाबलों में जीत भी जाती है तो उसके 14 अंक ही बनेंगे, जबकि उसका नेट रन रेट -1.046 भी काफी बुरा है. इस लिहाज से आरसीबी के लिए अब इस सीजन में आगे बढ़ना काफी मुश्किल माना जा रहा है.

 

पंजाब किंग्स पर भी मंडराए खतरे के बादल 


वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी टीम को भी आठवें मैच में लगातार चौथी और कुल छठवीं हार का सामना करना पड़ा है. अब यहां से पंजाब के सिर्फ छह मैच बचे हुए हैं. ऐसे में पंजाब अगर सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो ही 16 अंकों के साथ आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ के लिए कुछ बात बनेगी. अन्यथा पंजाब पर भी बाहर होने का खतरा बन गया है.

 

 

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table)    :- 

 

 

स्थान टीम मैच जीत हार कुल अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 76112+0.677
2कोलकाता नाइट राइडर्स 75210+1.206
3सनराइजर्स हैदराबाद75210+0.914
4चेन्नई सुपर किंग्स 7438+0.529
5लखनऊ सुपर जायंट्स 7438+0.123
6गुजरात टाइटंस8448-1.055
7मुंबई इंडियंस 7446-0.133
8दिल्ली कैपिटल्स 8356-1.477
9पंजाब किंग्स 8264-0.292
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8172-1.046

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Video : रिंकू सिंह सहित KKR के युवा प्लेयर्स ने कोहली को घेरा, जमीन पर बैठकर लिए 'विराट' टिप्स, दिल जीत लेगा ये Video

Virat Kohli Wicket Controvesry : 'विराट कोहली हैं नॉटआउट', नवजोत सिंह सिद्धू ने ठोका दावा, जानिए कैसे 3 पॉइंट से IPL नियम की उड़ाई धज्जियां

RCB फैंस का फिर टूटा सपना! IPL 2024 सीजन में ट्रॉफी की रेस से विराट कोहली की टीम बाहर? जानें कैसे बने बुरे समीकरण