IPL 2024 Points Table : SRH के सामने जीत के बावजूद RCB पर नहीं पड़ा कोई फर्क, अंकतालिका में जानें किस स्थान पर है बेंगलुरु?

IPL 2024 Points Table : SRH के सामने जीत के बावजूद RCB पर नहीं पड़ा कोई फर्क, अंकतालिका में जानें किस स्थान पर है बेंगलुरु?
SRH vs RCB मैच की समाप्ति के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते खिलाड़ी

Highlights:

IPL 2024 Points Table : आरसीबी ने हैदराबाद को चखाया हार का स्वाद

IPL 2024 Points Table : आईपीएल अंकतालिका में आरसीबी का अभी भी बुरा हाल

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने करीब एक महीने बाद जीत का स्वाद चखा. आरसीबी की इस टूर्नामेंट में हैदराबाद के खिलाफ ये दूसरी जीत रही. जिससे आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका में कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा और आरसीबी की टीम अभी भी सबसे निचले पायदान पर काबिज है.


हैदराबाद की टीम किस स्थान पर है काबिज ?


आरसीबी की बात करें तो लगातार 6 मैचों में हार के बाद पिछले 6 मुकाबलों से जीतती आ रही हैदराबाद को उसके घर में धुल चटाई. आरसीबी ने पहले खेलते हुए हैदराबाद को 207 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सिर्फ 171 रन ही बना सकी और उसे 35 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि आरसीबी ने नौंवें मुकाबले में दूसरी जीत का स्वाद चखा. जिससे चार अंकों वाली आरसीबी अभी भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और उसे अपने बाकी 5 मुकाबले भी जीतने होंगे. वहीं हैदराबाद की टीम तीसरी हार और आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर अभी भी तीसरे स्थान पर काबिज है. जबकि आठ मैच में सिर्फ एक हार और सात जीत से 14 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स नंबर वन पर चल रही है.

 

आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका (IPL 2024 Points Table) :- 

 

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 87114+0.698
2कोलकाता नाइट राइडर्स 75210+1.206
3सनराइजर्स हैदराबाद 85310+0.577
4लखनऊ सुपर जायंट्स 85310+0.148
5चेन्नई सुपर किंग्स 8448+0.415
6दिल्ली कैपिटल्स 9458-0.386
7गुजरात 9458-0.974
8मुंबई इंडियंस 8356-0.227
9पंजाब किंग्स 8264-0.292
10आरसीबी9274-0.721

 

ये भी पढ़ें :- 

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा - जब वह आउट हुआ तो स्ट्राइक रेट…

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने दूसरा टी20 खेल रहे खिलाड़ी के आगे घुटने टेके, बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज जीत के करीब
SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महीनेभर बाद जीता तो चौंक गए फाफ डुप्लेसी, मैच के बाद बोले- हर मैच के बाद मैं...