IPL 2024, Points Table Update : आईपीएल 2024 सीजन के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाका कर डाला. दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को पहले 89 रन पर ऑलआउट कर डाला. इसके बाद सिर्फ 53 गेंदों में 90 रन के चेज को हासिल करके 67 गेंद पहले 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को जहां आईपीएल 2024 की अंकतालिका में बड़ा फायदा हुआ. वहीं गुजरात की टीम अब दिल्ली से पिछड़ गई है.
दिल्ली कैपिटल्स के नेट रेन रेट में हुआ बड़ा सुधार
दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात के खिलाफ मैच से पहले -0.975 के खराब नेट रन रेट के साथ नौंवें पायदान पर काबिज थी. जबकि गुजरात की टीम छठवें पायदान पर बनी हुई थी. अब गुजरात के सामने बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम का नेट रन रेट -0.07 तक का बढ़कर हो गया. जिससे उनकी टीम नौंवें पायदान से आगे बढ़कर अब छठवें पायदान पर आ गई है. जबकि गुजरात की टीम इस हार के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है. वहीं अंक तालिका में सात मैचों में छह जीत के साथ राजस्थान रॉयल की टीम 12 अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें :-