IPL 2024: 'ये पूरी तरह फेक है', पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की खबर को बताया झूठा, शेयर कर दी फोटो

  IPL 2024: 'ये पूरी तरह फेक है', पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की खबर को बताया झूठा, शेयर कर दी फोटो
पंजाब किंग्स के सपोर्ट करती प्रीति जिंटा, मैच के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

Priety Zinta: पंजाब किंग्स की मालकिन ने रोहित को लेकर फेक रिपोर्ट्स का खंडन किया है

Priety Zinta: प्रीति जिंटा ने कहा कि मैंने कभी रोहित को पंजाब का कप्तान बनाने का वादा नहीं किया था

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने उन फर्जी रिपोर्ट्स की आलोचना की है, जिनमें दावा किया गया है कि उन्होंने 19 अप्रैल को अपनी आईपीएल टीम पंजाब के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को लाने के बारे में एक टिप्पणी की थी. एक रिपोर्ट में जिंटा के हवाले से कहा गया था कि वह 'अपनी जान की बाजी लगा देंगी' ' अगर रोहित अगले साल मेगा नीलामी में आते हैं तो उन्हें पंजाब का कप्तान बनाया जाएगा. रोहित को आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई के कप्तान के रूप में हटा दिया गया था.

 

प्रीति जिंटा ने दी सफाई

 

पंजाब की मालकिन ने मीडिया से इस खबर को प्रसारित करने और इसमें शामिल सभी लोगों को इससे परहेज करने का अनुरोध किया. जिंटा ने यह भी कहा कि उनके पास इस समय एक बेहतरीन टीम है और उनका ध्यान मैच जीतने पर है.

 

प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैंने न तो रोहित शर्मा से कभी इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा इसको लेकर मैंने न तो कभी कोई इंटरव्यू दिया है और न ही कोई बयान जारी किया है. प्रीति ने आगे लिखा है कि वक्त में शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हैं. वह टीम की कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में इस तरह की खबरें बहुत ही खराब उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आर्टिकल्स उदाहरण हैं कि कैसे गलत सूचनाएं बिना किसी वेरिफिकेशन के उठा ली जाती हैं. इसके बाद उन्हें ऑनलाइन सर्कुलेट किया जाता है.

 

मुंबई ने पंजाब को हराया


मुंबई और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. रोहित ने मैच में 36 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव के 78 रनों की मदद से टीम ने 192 रन बनाए. पंजाब ने अंत में आशुतोष शर्मा के 61 रनों की बदौलत मुंबई को दबाव में ला दिया लेकिन अंत में टीम 9 रन से जीत गई.

 

ये भी पढ़ें:

LSG vs CSK : हार्दिक पंड्या की मुंबई को हराने के बाद CSK के ड्रेसिंग रूम में बदल गया सबकुछ, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खुद उगला बड़ा सच

IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो को इन तीन गेंदबाजों से लगता है सबसे ज्यादा डर, लिस्ट में ये भारतीय शामिल, बल्लेबाजी में रोहित- विराट को किया साइडलाइन

RCB: विराट कोहली से दिनेश कार्तिक ने पूछा ऐसा सवाल बीच में आ गया विकेटकीपर की बीवी का नाम, साथी क्रिकेटर्स का रिएक्शन वायरल, VIDEO