आईपीएल के 17वें सीजन के कुल 25 मैच हो गए हैं. सीजन का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन पर्पल कैप की टॉप 5 प्लेयर्स की रेस में पहली बार एंट्री की. उन्होंने टॉप 5 प्लेयर्स की लिस्ट में सिर्फ एंट्री ही नहीं की, बल्कि सभी को पछाड़ते हुए वो नबंर वन बन गए हैं. बेंगलुरु के खिलाफ पांच विकेट लेकर वो पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं.
बुमराह ने युजवेंद्र चहल को नंबर वन पोजीशन पर रिप्लेस किया. वहीं युजवेंद्र चहल, मुस्तफिजुर रहमान, अर्शदीप सिंह को एक-एक साथ का नुकसान हुआ है. मुंबई इंडियंस के गेराल्ड गोएट्जी की भी टॉप 5 में फिर एंट्री हो गई है. मोहित शर्मा और खलील अहमद टॉप 5 की रेस से बाहर हो गए हैं.
Jasprit Bumrah (MI): जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए. इसी के साथ 5 मैचों में 5.95 की इकॉनमी से उनके कुल 10 विकेट हो गए हैं. उनका औसत 11.90 का है.
Mustafizur Rahman (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 4 मैचों में उनके नाम 8 इकॉनमी से कुल 9 विकेट हैं. उनका औसत 14.22 का है.
Arshdeep Singh (PBKS): पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह इस रेस में चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 8.72 की इकॉनमी से 8 विकेट हैं. अर्शदीप का 20 का औसत है.
Gerald Coetzee (MI): मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएट्जी को बेंगलुरु के खिलाफ एक सफलता मिली. इसी के साथ उनके 5 मैचों में 10.59 की इकॉनमी से 8 विकेट हो गए है और उन्होंने टॉप 5 की रेस में एंट्री कर ली है.
ये भी पढ़ें;