IPL 2024: 'ऋषभ पंत पर लगना चाहिए जुर्माना', DRS को लेकर दिल्ली के कप्तान पर भड़का रिकी पोंटिंग का दोस्त

IPL 2024: 'ऋषभ पंत पर लगना चाहिए जुर्माना', DRS को लेकर दिल्ली के कप्तान पर भड़का रिकी पोंटिंग का दोस्त
बीच मैच में अंपायर से बहस करते ऋषभ पंत

Highlights:

IPL 2024: ऋषभ पंत और अंपायर के बीच DRS को लेकर बहस हुई थी

IPL 2024: एडम गिलक्रिस्ट ने अब कहा कि पंत को सजा मिलनी चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत पर जुर्माना लगना चाहिए. ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले के दौरान अंपायर से DRS को लेकर काफी देर तक बहस की थी.  दिल्ली के कप्तान को ऑन फील्ड अंपायर यशवंत बर्दे के साथ बहस करते देखा गया था. दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2024 में उस वक्त दूसरी जीत दर्ज की जब टीम ने लखनऊ को उसी की धरती पर हरा दिया. दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन पंत और अंपायर के बीच हुई बहस को लेकर अब तक कोई बयान नहीं आया है.

 

क्या था पूरा मामला?

 

इशांत शर्मा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पडिक्कल को फेंकी. गेंद लेग साइड की तरफ से सीधे पंत के हाथों में गई और अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया. पंत ने इसके बाद रिव्यू लिया लेकिन अंपायर ने वाइड करार दे दिया और दिल्ली ने रिव्यू भी गंवा दिया. इसके बाद पंत सीधे अंपायर के पास पहुंचे और यशवंत बर्दे से बहस करने लगे. पंत इस दौरान अंपायर को यही कह रहे थे कि उन्होंने रिव्यू नहीं लिया है. लेकिन रिप्ले में जब देखा गया तो पंत ने साफ रिव्यू लिया था. ऐसे में वो बार बार अंपायर को यही समझा रहे थे कि वो अपने खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान समझा रहे थे. लेकिन कैमरे ने साफ कैद किया कि पंत ने रिव्यू का इशारा किया था.

 

गिलक्रिस्ट ने कही बड़ी बात


क्रिकबज से बात करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिलक्रिस्ट ने ये भी कहा कि अंपायरों को अच्छा कंट्रोल रखना चाहिए था. गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि आज मैंने जो देखा उसपर अंपायर्स का कंट्रोल होना चाहिए था. उन्हें चीजों को सही ढंग से आगे लेकर जाना होगा. ऋषभ पंत को लेकर बवाल हुआ और ये सबकुछ DRS रिव्यू को लेकर था.

 

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि पंत पर जुर्माना लगना चाहिए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और न ही अंपायर से ज्यादा बहस करना चाहिए. जुर्माना लगता तो वो भविष्य में ऐसा दोबारा करने की कभी नहीं सोचेंगे. क्योंकि दोनों के बीच 3-4 मिनट तक बात हुई थी. अंपायरों को यहां कहना चाहिए था कि ये खत्म हो चुका है और आप जा सकते हो. लेकिन अंपायर भी बहस कर रहे थे.

 

बता दें कि पंत ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. पंत ने 24 गेंद पर 41 रन ठोके. पंत और जेक फ्रेजर मैक्गर्क की पारी की बदौलत दिल्ली ने लखनऊ के 168 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. दिल्ली की टीम को अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

KKR vs LSG IPL 2024 live streaming: कैसे देख पाएंगे कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर, जानिए ऑनलाइन फ्री स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

MI vs CSK 2024 Live Streaming: कब, कैसे देख पाएंगे मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला, कहां होगी फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

IPL 2024: आयुष बडोनी कैसे उड़ा रहे हैं इतने लंबे- लंबे छक्के, ऑस्ट्रेलिया में जाकर ली थी ट्रेनिंग, इस क्रिकेटर ने किया है तैयार