'रोहित आउट हो गया, मुंबई हारेगी', एक कमेंट ने ली आईपीएल फैन क‍ी जान, जानी दुश्‍मन बन गए दो पड़ोसी

'रोहित आउट हो गया, मुंबई हारेगी', एक कमेंट ने ली आईपीएल फैन क‍ी जान, जानी दुश्‍मन बन गए दो पड़ोसी
हैदराबाद के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन लौटते रोहित शर्मा

Story Highlights:

IPL 2024: आईपीएल फैन को रोहित शर्मा को लेकर कमेंट करना पड़ा भारी

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के फैन ने इतना पीटा कि जान चली गई

आईपीएल का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. जैसे-जैसे 17वां सीजन आगे बढ़ रहा है, लोगों की दीवानगी भी बढ़ रही है, मगर कुछ फैंस की दीवानगी पागलपन का रूप भी ले रही है. दीवानगी के चक्‍कर में कुछ फैंस ने खेल को खेल समझना छोड़ दिया. ये पागलपन इस कदर बढ़ गया कि बीते दिन दो पड़ोसी जानी दुश्‍मन बन बैठे. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में एक कमेंट को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, ये झगड़ा शब्‍दों का या फिर हाथापाई तक ही नहीं रुका, बल्कि इस झगड़े में एक फैन की जान चली गई. उस फैन ने सिर्फ इतना कहा था कि रोहित आउट हो गया, मुंबई हारेगी. सब इस कमेंट को उनका दोस्‍त बर्दाश्‍त नहीं कर पाया और इतना पीटा कि दो दिन हॉस्पिटल में मौत से लड़ने के बाद वो फैन जिंदगी की जंग हार गया. 


मामला महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर के बाहरी इलाके में कुछ हजार की आबादी वाले गांव हनमंतवाड़ी क‍ा है. एक ऐसा गांव जहां लोग किसानी करके शांति की जिंदगी जीते हैं, जहां पहुंचना भी आसान नहीं है. बस, ऑटो भी उस गांव में कम ही जाते हैं और उस गांव में आईपीएल की दीवानगी इस कदर पहुंच गई. इंडियंस एक्‍सप्रेस के अनुसार 65 साल के बंदोपंत बापसो टिबिले ने अपने पड़ोसी 70 साल के बलवंत के साथ लड़ाई में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद 30 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया था. दोनों उस वक्‍त एक साथ टीवी पर मैच देख रहे थे. टिबिले के बेटे विजय ने रोते हुए कहा-

वे मैच देख रहे थे. मैच के दौरान दोनों की लड़ाई हो गई. सबसे बड़ा सबक ये है कि क्रिकेट में इमोशनली शामिल ना हो. हम आखिर कब खेल को खेल की तरह देखेंगे.

 

गांव में दो टीमों के फैंस

हार्दिक पंड्या का ट्रांसफर काफी चर्चा में रहा. इस सीजन से पहले वो गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आ गए थे और फिर वो रोहित शर्मा की जगह मुंबई के नए कप्‍तान बने. पहले मैच के दौरान पंड्या की काफी हूटिंग हुई थी. यहां तक कि वानखेड़े स्‍टेडियम में पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में डगआउट के पीछे भी मौजूद थे. हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के मैच के दौरान बुजुर्ग किसान भी सिर्फ इतना कहने पर हत्‍या कर दी गई कि मुंबई इंडियंस हारेगी. पुलिसकर्मी रवि जाधव का कहना है-

 

ओह, रोहित आउट हो गया, अब मुंबई हारेगी.

 

ये कमेंट बलवंत को पसंद नहीं आया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस ने जल्‍दी ही लड़ाई का रूप ले लिया. टिबिले को बुरी तरह से पीटा गया. कुछ लोकल निवासियों ने मामला शांत करवाने की कोशिश की, मगर कहीं से बलवंत का भतीजा सागर आ गया और उसने टिबिले के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया. टिबिले घर के दरवाजे पर गिर गए और उन्‍हें करीब के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो दिन बाद उन्‍होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद बलवंत और सागर को सेक्‍शन 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना ने हर किसी को हिला दिया. चारों तरफ कोहराम मच गया. इसके बाद पुलिस ने एक मीटिंग की और फैसला लिया कि वो गांव में एक अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू करेंगे.

 

ये भी पढ़ें

'कोहली को बॉलिंग दो', रोहित के गढ़ में लगे नारे तो विराट ने कान पकड़कर मांगी माफी, देखिए मुस्कान लाने वाला Video

MI vs RCB: 'अच्छा खेल रहा है दिनेश वर्ल्ड कप खेलना है', कार्तिक की करिश्माई बल्लेबाजी पर रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल, इशान को भी आई हंसी, VIDEO
MI vs RCB: विराट कोहली को मिली हार तो नीता अंबानी के पास पहुंचा पूर्व कप्तान, दोनों ने लंबे समय तक की बातचीत, VIDEO