Daniel Vettori warning to SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद टीम पाइंट्स टेबल में नंबर 2 पायदान पर है. पंजाब के खिलाफ टीम ने अपना फाइनल ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला. हैदराबाद की टीम ने आसानी से 215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर लिया. टीम ने 5 गेंद रहते ही ये कमाल कर दिया. पैट कमिंस की टीम ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये कमाल किया. हैदराबाद की टीम आक्रामक खेल की मदद से प्लेऑफ्स तक पहुंची है. लेकिन इस बीच डेनियल विटोरी ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो फैंस को चुभ सकती है.
संभलकर खेलना होगा प्लेऑफ्स
डेनियल विटोरी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि प्लेऑफ्स में अच्छा प्रदर्शन करना है तो टीम को अपना आक्रामक रवैया छोड़ना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वही है जिसने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. वहीं इस टीम ने कई बार ये कमाल किया. इस टीम की सबसे खास बात टीम के दोनों ओपनर्स यानी की अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं. दोनों पावरप्ले में बेहद धांसू शुरुआत देते हैं.
अभिषके- हेड की जमकर की तारीफ
डेनियल विटोरी ने आगे कहा कि अभिषेक और राहुल ने पावरप्ले में मैच को टॉप पर पहुंचा दिया. इन दोनों की बदौलत ही हम कई सारे मैच जीतने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में अगर आपको बड़े स्कोर का पीछा करना है तो आपको कमाल करना होगा. हम प्लेऑफ्स में पहुंच चुके हैं और हमें कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है. हम जैसा खेल रहे हैं. हमें वैसा ही खेलना है. ऐसे में लड़कों ने अच्छा काम किया.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ अमहदाबाद में प्लेऑफ 1 खेलना है. ऐसे में अगर टीम को हार मिलती है तो टीम को राजस्थान और बेंगलुरु में जो टीम जीतेगी उसके खिलाफ दूसरी बार मौका मिलेगा. हैदराबाद की टीम ने अब तक सिर्फ एक ही आईपीएल जीता है. टीम ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ये कमाल किया था.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: एमएस धोनी के रिटायरमेंट का कब होगा ऐलान? CSK के सीईओ ने आखिरकार खुद कर दिया खुलासा