विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कोहली और अंपायर के बीच जमकर बहस हुई. नो बॉल को लेकर कोहली अंपायर पर भड़क गए. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 196 रन बनाए. मुंबई ने बेंगलुरु के दिए 197 रन के टारगेट को 15.3 ओवर में हासिल कर लिया.
दरअसल बात आकाश मधवाल के ओवर की है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मधवाल के आखिरी ओवर फेंका. इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने फुलटॉस फेंकी. जिस पर दिनेश कार्तिक बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, मगर चूक गए. गेंद कमर से ऊपर थी, मगर अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया. कार्तिक भी इससे सहमत नहीं दिखे. कार्तिक ने आकाशदीप को सिंगल देने से इनकार कर दिया और उन्होंने डीआरएस लिया.
अंपायर से कोहली की बहस
अंपायर के इस फैसले से कोहली काफी निराश नजर आए. इसके बाद वो ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन और विनीत कुलकर्णी से बहस करते हुए नजर आए. हालांकि उन्होंने इस मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया और फिर वो आगे बढ़ गए. अंपायर और कोहली की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है कार्तिक ने जहां 23 गेंदों में 53 रन ठोके. वहीं कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे. ऑरेंज कैप होल्डर कोहली का शिकार जसप्रीत बुमराह ने किया. वो 9 गेंदों में महज तीन रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें-