यश ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी ने आईपीएल 2024 में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ठाकुर के दम पर लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया. लखनऊ की आईपीएल इतिहास में गुजरात के खिलाफ ये पहली जीत है. इस ऐतिहासिक जीत में ठाकुर का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने इस मुकाबले में 30 रन पर 5 विकेट लिए.
ठाकुर ने 164 रनों के टारगेट के जवाब में उतरी गुजरात को 18.5 ओवर में 130 रन पर ही समेट दिया था. उन्होंने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और नूर अहमद का शिकार किया. ये उनका पहला फाइफर है और वो पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. वो मार्क वुड के बाद फाइफर लेने वाले लखनऊ के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
कौन हैं यश ठाकुर?
28 दिसंबर 1998 को कोलकाता में जन्में यश ठाकुर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम की तरफ से खेलते हैं. उमेश यादव को अपनी प्रेरणा मानने वाले ठाकुर अपने करियर के शुरुआत में विकेटकीपर बनना चाहते थे. मगर विदर्भ के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगणीकर ने उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा और फिर उन्हें तेज गेंदबाजी करने की सलाह दी. उस सलाह ने ठाकुर की जिंदगी ही बदल दी.
ठाकुर ने विदर्भ के लिए 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 67 विकेट लिए. वही 37 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 54 विकेट है. उनके पास 48 टी20 मैचों का भी अनुभव है, जिसमें उनके नाम 69 विकेट है. लखनऊ ने ठाकुर को आईपीएल 2023 से पहले 45 लाख रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ के लिए 9 मैच खेले थे, जिसमें 9.08 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे. आईपीएल 2024 में भी वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआती 3 मैचों में वो कुल 6 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-