IPL 2025 के लिए हर एक टीम कितने खिलाड़ियों को कर सकेगी रिटेन, मेगा ऑक्शन के लिए जानिए क्या है नियम? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

IPL 2025 के लिए हर एक टीम कितने खिलाड़ियों को कर सकेगी रिटेन, मेगा ऑक्शन के लिए जानिए क्या है नियम? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आईपीएल ट्रॉफी का प्रतीक

Highlights:

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर अपडेट

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के लिए एक टीम कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती है

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाल मचाया और एकतरफा अंदाज से गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में सिर्फ तीन मैच गंवान के साथ उनकी टीम ने खिताब हासिल किया. अब केकेआर द्वारा तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद अगले सीजन के लिए तैयारी को लेकर अभी से कई रिपोर्ट सामने आने लगी हैं. आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है और इसके लिए कई टीमों के खिलाड़ी की फ्रेंचाइजी बदली नजर आएगी. जबकि हर एक टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर आई अपडेट 


दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर न्यूज़-18 में छपी खबर के अनुसार हर एक खिलाड़ी के पास सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा. जबकि एक प्लेयर के लिए राईट टू मैच कार्ड का प्रयोग किया जाएगा. आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने आगे बताया कि कुछ टीमें ऐसी हैं जो कम से कम छह से आठ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं लेकिन बाकी टीमों के साथ ऐसा नहीं है. नीलामी आईपीएल का एक अहम हिस्सा है और अगर रिटेंशन की लिस्ट बढ़ा दी जाती है तो फिर ऑक्शन का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा.

 

फ्रेंचाइजी क्या चाहती हैं ?


वहीं दूसरी तरफ तमाम फ्रेंचाइजी का कहना है कि किसी टीम का खिलाड़ी उनके फैन बेस का अहम हिस्सा होता है. ऐसे में खिलाड़ी जब हर दो या तीन साल में किसी अन्य टीम में चले जाते हैं तो उनके फैन बेस को काफी झटका भी लगता है. इस वजह से खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या थोड़ी बढ़नी चाहिए. हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में देखने को मिल सकता है. जिसमें तमाम खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा किसी अन्य फ्रेंचाइजी से जुड़ते नजर आ सकते हैं. जबकि बाकी खिलाड़ियों पर भी फैंस की नजरे होंगी. खिलाड़ियों की अदला-बदली आईपीएल 2025 काफी अधीक इंट्रेस्टिंग होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में दो बार हो सकता है महामुकाबला, जानिए पूरा समीकरण और गणित

ENG vs PAK : इंग्लैंड से सीरीज हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द आया बाहर, कहा - टी20 वर्ल्ड कप में हम गलती…

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड विकेटकीपर का 30 की उम्र में संन्‍यास, साउथ अफ्रीका के लिए खेला था सबसे पहला इंटरनेशनल मैच