IPL Winners List: चेन्‍नई और मुंबई के पास सबसे ज्‍यादा खिताब, राजस्‍थान-गुजरात की ट्रॉफी बेहद खास, यहां जानें आईपीएल के 17 विजेताओं के नाम

IPL Winners List: चेन्‍नई और मुंबई के पास सबसे ज्‍यादा खिताब, राजस्‍थान-गुजरात की ट्रॉफी बेहद खास, यहां जानें आईपीएल के 17 विजेताओं के नाम
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर (बाएं)

Story Highlights:

IPL Winners List: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के नाम सबसे ज्‍यादा खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार चैंपियन

आईपीएल को 17 साल हो गए हैं और आईपीएल के 17 सालों में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस का दबदबा रहा. दोनों ने सबसे ज्‍यादा 5-5 खिताब  जीते. वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस ने एक- एक ट्रॉफी जीती, मगर दोनों की ट्रॉफी बेहद खास है. राजस्‍थान आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन है, हालांकि इस सीजन वो दूसरे क्‍वालिफायर में हारकर लीग से बाहर हो गई. जबकि गुजरात की टीम अपने डेब्‍यू सीजन में खिताब जीतने वाली है.  

आईपीएल में लंबे समय तक चेन्‍नई और मुंबई का दबदबा रहा, मगर पिछले कुछ सीजन से मुंबई का दबदबा कम हुआ है. मुंबई ने अपना पिछला खिताब  2020 में जीता था, मगर इसके बाद वो उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा. इस सीजन तो मुंबई लीग स्‍टेज में 10वें स्‍थान पर रही. वहीं चेन्‍नई की टीम अपना खिताब बचाने से चूक गई.वो इस सीजन लीग स्‍टेज में 5वें स्‍थान पर रही. 

सीजनविनररनरअप
2008राजस्‍थान रॉयल्‍सचेन्‍नई सुपर किंग्‍स
2009डेक्‍कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2010चेन्‍नई सुपर किंग्‍समुंबई इंडियंस
2011चेन्‍नई सुपर किंग्‍सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्‍नई सुपर किंग्‍स
2013मुंबई इंडियंसचेन्‍नई सुपर किंग्‍स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सपंजाब किंग्‍स
2015मुंबई इंडियंसचेन्‍नई सुपर किंग्‍स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2017मुंबई इंडियंसपुणे सुपर जायंट्स
2018चेन्‍नई सुपर किंग्‍ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्‍नई सुपर किंग्‍स
2020मुंबई इंडियंसदिल्‍ली कैपिटल्‍स
2021चेन्‍नई सुपर किंग्‍सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटंसराजस्‍थान रॉयल्‍स
2023चेन्‍नई सुपर किंग्‍सगुजरात टाइटंस
2024कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद

कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्‍नई और मुंबई के बाद तीसरी सबसे सफल टीम है. कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया है.  इससे पहले कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में खिताब जीता था. आईपीएल के 17वें सीजन के फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. 

IPL Final: मिचेल स्टार्क ने टपकाया पैट कमिंस का लड्ड सा कैच, जश्न मनाती जान्हवी कपूर का दिल टूटा, रह गई हैरान, देखिए Video
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की सेना ने अमेरिका की जमीं पर रखा कदम, टीम इंडिया के 'महाअभियान' की पहली तस्‍वीर आई सामने

T20 World Cup 2024: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड से सूरमा खिलाड़ी बाहर, राजस्थान रॉयल्स से निकाला गया धुरंधर शामिल, 5 दिग्गज रिजर्व में आए