RR vs PBKS : राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद जोस बटलर पर भड़के इरफ़ान पठान, कहा - देश पहले लेकिन IPL को बीच में छोड़ना...

RR vs PBKS : राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद जोस बटलर पर भड़के इरफ़ान पठान, कहा - देश पहले लेकिन IPL को बीच में छोड़ना...
आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान संजू सैमसन और जोस बटलर

Story Highlights:

RR vs PBKS, Jos Buttler : जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए लौटे घर

RR vs PBKS, Jos Buttler : जोस बटलर के जाने से राजस्थान रॉयल्स की टीम को लगा तगड़ा झटका

RR vs PBKS, Jos Buttler : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए. इस तरह पंजाब के सामने कहीं न कहीं राजस्थान को सलामी बल्लेबाज बटलर की कमी खेली और उन्हें पांच विकेट से हार मिली तो भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान भड़के उठे और उन्होंने कहा कि इससे अच्छा आईपीएल खेलिए ही मत.

जोस बटलर को लेकर इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?


जोस बटलर अभी तक राजस्थान के लिए दो शतक जड़कर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे लेकिन टीम को प्लेऑफ की मझदार में छोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापस चले गए. उनकी जगह टॉम कोहलर कैडमोर आए लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हार मिली तो इरफ़ान पठान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,


माना कि देश पहले आता है, लेकिन खिलाड़ियों के यह भी समझना चाहिए कि जब वो आईपीएल को बीच में छोड़कर जाते हैं, तो उनकी टीम को काफी दिक्कतें आती हैं. विदेशी खिलाड़ियों को देश लौटने की जानकारी पहले ही बता देनी चाहिए. ऐसे बीच में लौटने से अच्छा है कि वो आईपीएल खेलने ही न आया करें.

 

बटलर प्लेऑफ के मैचों को नहीं खेलेंगे, इससे उनकी टीम की ताकत आधी हो गई है और फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आईपीएल भी तो एक टीम गेम है, आप ऐसे बीच में लौट जाते हैं, तो पूरी टीम का हौसला टूटता है.

 

इरफ़ान पठान ने रखी नियम की मांग

 

प्लेयर्स के बीच में लौट जाने को लेकर इरफान पठान ने गुजारिश की कि इसे लेकर आईपीएल कमेटी कोई सख्त नियम बनाए. उन्होंने कहा,

 

एक नियम होना चाहिए. या तो खिलाड़ियों को पहले से साफ करना होगा कि वो उपलब्ध नहीं रहेंगे,या तो फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में पिक ही न करें. खिलाड़ियों के लौटने से सभी फ्रेंचाइजियों को नुकसान होता है, तो बेहतर हो कि सभी के लिए एक समान नियम बनाए जाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli on Retirement : T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं जब जाऊंगा तो काफी समय तक...

T20 World Cup 2024 के लिए 5 महीनों में तैयार हुआ वानखेडे से बड़ा स्टेडियम, भारत एक वॉर्म अप समेत 4 मैच यहां खेलेगा

IPL Backstage : आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो गई सिर-फुटौव्वल, अपने ही बोर्ड से भिड़ गए खिलाड़ी