रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने करो या मरो मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में एंट्री की तो इसके साथ टीम ने कमबैक की अद्भुत कहानी लिखी, जो आइकॉनिक है. आईपीएल के इस सीजन को इस कमबैक के लिए खासतौर पर याद रखा जाएगा. शुरुआती आठ मैचों में सात मैच गंवाने के बाद फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली और विराट कोहली से सजी बेंगलुरु ने अपने छह मैच जीते और टॉप चार में रहकर लीग स्टेज फिनिश किया.
आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने किसी सीजन में शुरुआती 8 मैच में से सात मैच गंवाने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आरसीबी के शानदार कमबैक की जमकर तारीफ की और बताया कि लीग और आरसीबी के लिए इस बदलाव का क्या मतलब है. स्टार स्पोर्ट्स पर पठान ने कहा-
ये सीजन आरसीबी के लिए आइकॉनिक है. आप इस तरह की चीजें बार-बार नहीं करते. आरसीबी से उम्मीद इसलिए नहीं थी, क्योंकि उनकी गेंदबाजी यूनिट इतनी पुख्ता नहीं है. टॉप चार में जगह बनाने वाली टीमों की तुलना में आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत नहीं है. आपके पास यॉर्कर डालने वाला गेंदबाज नहीं है. इसके बावजूद आप लगातार छह मैच जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. इसी कारण से विराट कोहली, डु प्लेसी, आरसीबी और उनके फैंस के लिए ये आइकॉनिक सीजन है. मैं अभी तक इससे बाहर नहीं आ पाया हूं.
आरसीबी शुरुआत में खराब खेल रही थी. एक महीने तक मैच नहीं जीती. अगर आप दो मैच भी ना जीतो तो हाथ पैर फूलने लग जाते हैं. आप परेशान हो जाते हैं. एक महीने तक मैच ना जीतने पर आप मुर्दा हो जाते हैं, मगर आरसीबी इस सीजन राख राख से उठी. मुर्दे से जिंदा बन गए. जान फूंक दी. आपकी आत्मा आ गई. आप भागने नहीं अचानक उड़ने लगे.
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Playoffs Schedule: आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों की तस्वीर साफ, जानिए कौन, किससे, कब खेलेगी मैच