Virat Kohli Video : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली जैसे ही केकेआर के सामने कमर से अधिक उंचाई वाली फुलटॉस गेंद पर आउट हुए. उसके बाद से कोहली को आउट और नॉट आउट दिए जाने की चर्चा जारी है. कोहली के आउट होने के बाद उनकी टीम आरसीबी को केकेआर के सामने 223 रनों के चेज में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा, इस तरह खुद के आउट होने के बाद विराट कोहली जहां गुस्से में नजर आए थे. वहीं मैच की समाप्ति के बाद रिंकू सहित केकेआर के अन्य खिलाड़ियों ने विराट कोहली को रोका और जमीन पर बैठकर शानदार टिप्स लिए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने दिए ख़ास टिप्स
दरअसल, केकेआर के सामने जैसे ही विराट कोहली रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए गए. उसके बाद कोहली अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके और मैदान में अंपायर से बहस करते नजर आए. इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम के पास जाकर कोहली ने जमीन पर बल्ला दे मारा जबकि हाथ से पास में रखे कूड़ेदान को भी गिरा दिया. हालांकि बाद में कोहली का गुस्सा शांत हुआ और वह केकेआर के खिलाड़ियों द्वारा घेर लिए गए. रिंकू सिंह सहित केकेआर के अन्य खिलाड़ी मैदान में घेरा बनाकर बैठ गए. जबकि विराट कोहली खड़े होकर सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट की ख़ास टिप्स देते नजर आए. कोहली के इसी वीडियो ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें :-