लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल टीम मालिक के निशाने पर आ गए थे. हैदराबाद में खेले गए मैच के बाद संजीव गोयनका की उनके साथ तीखी बातचीत सामने आई थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि राहुल की कप्तानी खतरे में हैं. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कप्तानी में बदलाव नहीं करेगी. आखिरी दो लीग मैचों में भी राहुल ही कमान संभालेंगे. लखनऊ अभी अंक तालिका में छठे नंबर पर हैं. वह प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है.
लखनऊ टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने अगले दो मैचों में कप्तान बदलने की चल रही अटकलों को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा,
हम हमारे कप्तान को हटने को क्यों कहेंगे और क्या ऐसा करने की जरूरत है? हम अपने अगले मैच पर फोकस कर रहे हैं. कप्तानी में बदलाव करने का सवाल ही नहीं उठता. देखिए टीमें नौवें और 10वें नंबर पर भी हैं तो वे कप्तान बदलने का नहीं सोच रही हैं तो हम क्यों ऐसा करेंगे. हमारे पास अभी मौका है. हम इस समय छठे नंबर पर हैं. किसी भी टीम या कप्तान का बुरा दिन हो सकता है, इसका मतलब यह नहीं है कि नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है.
लखनऊ कैसे खेलेगा प्लेऑफ?
लखनऊ की प्लेऑफ उम्मीदों की बात करें तो यह टीम अभी 16 पॉइंट तक पहुंच सकती है. उसके अगले दो मैच 14 मई को नई दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को मुंबई इंडियंस से है. लखनऊ को आगे जाने के लिए इन मैचों में बड़ी जीत की जरूरत होगी क्योंकि अभी उसकी नेट रन रेट (-0.760) माइनस में है.
ये भी पढे़ं
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड