KKR vs LSG : केएल राहुल ने कोलकाता के मैदान में जड़ा खास 'तिहरा', धोनी और कोहली के स्पेशल क्लब में बनाई जगह

KKR vs LSG : केएल राहुल ने कोलकाता के मैदान में जड़ा खास 'तिहरा', धोनी और कोहली के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
KKR के खिलाफ मैच के दौरान केएल राहुल

Highlights:

KKR vs LSG : केएल राहुल ने आईपीएल में रचा इतिहास

KKR vs LSG : 300 छक्कों के साथ धोनी व कोहली के क्लब में बनाई जगह

KKR vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता के मैदान में केकेआर के सामने केएल राहुल ने 39 रनों की पारी से टीम को संभाला. इस दौरान राहुल के बल्ले से दो छक्के निकले और वह टी20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. राहुल अब टी20 क्रिकेट में छक्कों का तिहरा शतक यानि 300 छक्के पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

 

केएल राहुल का कारनामा 


दरअसल, लखनऊ के लिए कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में ओपनिंग करने आए केएल राहुल की टीम के 39 रन के स्कोर तक ही दो विकेट गिर चुके थे. ऐसे में राहुल ने संकट एक समय मोर्चा संभाले रखा और 27 गेंदों में तीन चौके व दो छक्के से 39 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल ने जैसे ही पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को जबरदस्त छक्का लगाया, ठीक उसी समय राहुल टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए.

 

 

धोनी के क्लब में शामिल हुए राहुल

 
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक 300 या उससे अधिक छक्के रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और सुरेश रैना लगा चुके हैं. इस लिस्ट में अब केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया और ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

 

लखनऊ ने बनाए 162 रन 


वहीं मैच की बात करें तो राहुल के अलावा अंत में लखनऊ के लिए सबसे अधिक 32 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रन निकोलस पूरन ने बनाए. जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. जबकि केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क के तीन विकेट के अलावा केकेआर के लिए एक-एक विकेट वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसले ने चटकाया. केआर की टीम 163 रन बनाकर घरेलू मैदान में फैंस को जीत के साथ खुश करना चाहेगी.  

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs LSG : 4 मैच में 154 रन खाने के बाद मिचेल स्टार्क ने किस प्लान से की वापसी? लखनऊ के सामने 3 विकेट लेकर खोला राज

MI vs CSK : 'क्या गुंडा बनेगा रे तिलक....', चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा से क्यों कहा ऐसा? देखें Video

KKR vs LSG : केकेआर के रमनदीप ने पॉइंट में हवा में उड़ते हुए लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित सभी फैंस हुए हैरान, देखें Video