SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...

SRH vs LSG : हैदराबाद से हैरतअंगेज हार के बाद दर्द में डूबे केएल राहुल, कहा - मैंने हमेशा टीवी पर...
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान केएल राहुल

Story Highlights:

SRH vs LSG : अभिषेक शर्मा ओर ट्रेविस हेड ने तूफानी खेल से लखनऊ को 10 विकेट से धोया

SRH vs LSG : हैदेराबाद से हार के बाद निराश नजर आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

SRH vs LSG : आईपीएल 2024 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने बुरी तरह 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिससे लखनऊ के लिए अब आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जाने की राह मुश्किल हो चली. जबकि दूसरी तरफ ट्रेविस हेड (89) और अभिषेक शर्मा (75) ने तबाड़तोड़ अंदाज से 9.4 ओवरों में ओपनिंग में ही 167 रन बनाकर हैदराबाद को धमाकेदार जीत दिलाई तो हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का दर्द बाहर आया.

केएल राहुल ने क्या कहा ?


हैदराबाद के सामने बुरी तरह 10 विकेट से हार के बाद केएल राहुल ने कहा,

मेरे पास शब्द नहीं है और ऐसी बल्लेबाजी को हमने टेलीविजन पर देखा है लेकिन ये बिल्कुल आवास्तविक थी. सब कुछ मिडल पर हिट हो रहा था और उनकी काबिलित को सलाम. उन्होंने छक्के बरसाने में काफी मेहनत की है. उन्होंने विकेट तक नहीं देखा कि वह कैसा है. लेकिन ये ज्यादा बदला नहीं था. उनका माइंडसेट काफी कमाल का है और उन्हें आजादी भी है. उनको रोकने का एक ही तरीका था कि पावरप्ले में विकेट हासिल करें लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 में लगे 1000 सिक्स, क्रुणाल पंड्या के बल्ले से बना इतिहास, पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर, जानिए पूरे आंकड़े
रोहित और कोहली नहीं बल्कि ये विस्फोटक भारतीय तोड़ेगा टेस्ट में 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने खुद बताया नाम और वजह