LSG vs CSK : महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 सीजन में जिस भी मैदान पर जाते हैं तो उनके चाहने वालों की स्टैंड्स में कोई कमी नहीं होती है. इसके चलते चेन्नई की टीम को घर से बाहर भी फुल सपोर्ट मिलता है. लखनऊ के मैदान में भी जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो शोर इतना अधिक था कि लखनऊ के गेंदबाज घबरा गए थे. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अब चेन्नई पर जीत के बाद अपने गेंदबाजों का हाल बताते हुए बड़ा खुलासा कर डाला.
केएल राहुल ने क्या कहा ?
केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह आठ विकेट से हराने के बाद कहा,
महेंद्र सिंह धोनी जैसे-जैसे मैदान में आ रहे थे, उस समय मैदान में शोर इतना अधिक था कि मेरी टीम के गेंदबाज दबाव को महसूस करने लगे थे. लेकिन धोनी के साथ ऐसा हमेशा होता आया है और मेरे गेंदबाजों को मैंने फिर इसकी आदल डालने की सलाह दी.
केएल राहुल ने टीम के खिलाड़ियों से क्या कहा ?
चेन्नई के लिए धोनी ने अंत में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 28 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. जिससे सीएसके ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ के लिए ओपनिंग में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने आईपीएल 2024 सीजन में ओपनिंग में अभी तक की सबसे बड़ी 134 रनों की ओपनिग साझेदारी से चेन्नई को बैकफुट पर धकेल डाला. जिसको लेकर राहुल ने कहा,
पहली पारी के बाद मैंने सोचा कि अगर हम सही से बल्लेबाजी करेंगे तो इसे चेज कर सकते हैं. चेन्नई के स्पिनरों ने हम पर ब्रेक लगाने का काम किया. लेकिन जब अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो फिर उसके बाद कई मौके लेकर आजादी से खेलते हैं और विरोधी गेंदबाजों को पीछे धकेल देते हैं. लकी हैं कि हम यहां पर जीत दर्ज कर सके. अब चेन्नई से उसके घर में मुकाबला होना है तो मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि फैंस के शोर की आदत डाल को क्योंकि हमें कुछ दिन बाद चेन्नई से उनके घर में मैच खेलना है और वहां बहुत अधिक शोर होने वाला है.
ये भी पढ़ें :-