Arjun Tendulkar- Nicholas Pooran: अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. वह मुंबई के लिए सीजन के अंतिम गेम के लिए टीम में आए. ऐसे तब हुआ जब हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया. अर्जुन ने शानदार शुरुआत की, पहले दो ओवरों में उन्होंने केवल 10 रन दिए. हालांकि, अपने तीसरे ओवर में, केवल दो गेंदें फेंकने के बाद उन्हें तुरंत हटना पड़ा. ऐसा तब हुआ जब वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने उनकी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए.
मैदान से बाहर चले गए अर्जुन
अपना तीसरा ओवर फेंकने के लिए आने से पहले, अर्जुन तेंदुलकर रन अप लेने के बाद बीच में ही रुक गए और फिजियो को बुला लिया. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी टांगों में क्रैंप्स आ रहे हैं. इसके चलते उन्हें गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. वो इस ओवर की पहली दोनों गेंदें फुलटॉस फेंक चुके थे. ऐसे में बाद में ऐंठन बढ़ गई और अंत में उन्हें मैदान बाहर ले जाना पड़ा. वो अपना ओवर पूरा नहीं कर सकते थे. इसके बाद ओवर पूरा करने के लिए उनकी जगह नमन धीर को लाया गया और इस गेंदबाज ने अंतिम 4 गेंदें फेंकी. इस नतीजा ये रहा कि इस ओवर में MI को 29 रनों की भारी कीमत चुकानी पड़ी.
लखनऊ और मुंबई के मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. उनकी शुरुआत अच्छी रही और वे पावरप्ले में देवदत्त पडिकल और मार्कस स्टोइनिस के विकेट खोकर सिर्फ 49 रन ही बना सके. हालांकि, निकोलस पूरन ने केवल 28 गेंदों में 75 रन बनाए, और केएल राहुल ने 55 रन बनाकर उनका भरपूर समर्थन किया. आयुष बडोनी के देर से किए गए हमले का नतीजा ये रहा कि लखनऊ ने अपने 20 ओवरों में 214/6 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: