एमएस धोनी ने जब से ऋतुराज को कप्तान सौंपी है तब से ये खिलाड़ी आजादी के साथ बल्लेबाजी कर रहा है. धोनी पूरे टूर्नामेंट में रंग में दिख रहे हैं और बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में हर फैन को धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था. ऐसे में धोनी ने मैदान पर उतरते ही कमाल दिखा दिया. धोनी मैदान पर उतरे और माही ने 101 मीटर का छक्का उड़ा दिया. इस छक्के को देख फैंस को धोनी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई पारी की याद आ गई.
101 मीटर का छक्का
यह आईपीएल में सीएसके और धोनी की 16वीं वर्षगांठ भी थी। मैच की बात करें तो धोनी अंत में 9 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. धोनी ने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. इस तरह चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 176 रन बनाए. धोनी उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब रवि बिश्नोई ने मोईन अली को 18वें ओवर में आउट किया.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. लेकिन रचिन रवींद्र बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 17 रन पर चलते बने. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंद पर 57 रन बनाए. लेकिन शिवम दुबे और समीर रिजवी 3 और 1 रन बनाकर पूरी तरह फेल रहे. मोईन अली ने 30 और अंत में धोनी ने 9 गेंद पर 28 रन ठोक टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: