LSG vs CSK: एमएस धोनी ने जड़ा 101 मीटर का झन्नाटेदार छक्का, 9 गेंद पर लखनऊ के गेंदबाजों का बनाया मजाक

LSG vs CSK: एमएस धोनी ने जड़ा 101 मीटर का झन्नाटेदार छक्का, 9 गेंद पर लखनऊ के गेंदबाजों का बनाया मजाक
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छक्का लगाते एमएस धोनी

Story Highlights:

LSG vs CSK: चेन्नई की टीम ने 6 विकेट गंवा 20 ओवरों में 176 रन बनाए

LSG vs CSK: धोनी ने 9 गेंद पर 28 रन ठोके और 101 मीटर का छक्का लगाया

एमएस धोनी ने जब से ऋतुराज को कप्तान सौंपी है तब से ये खिलाड़ी आजादी के साथ बल्लेबाजी कर रहा है. धोनी पूरे टूर्नामेंट में रंग में दिख रहे हैं और बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में हर फैन को धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था. ऐसे में धोनी ने मैदान पर उतरते ही कमाल दिखा दिया. धोनी मैदान पर उतरे और माही ने 101 मीटर का छक्का उड़ा दिया. इस छक्के को देख फैंस को धोनी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई पारी की याद आ गई.

 

101 मीटर का छक्का


यह आईपीएल में सीएसके और धोनी की 16वीं वर्षगांठ भी थी। मैच की बात करें तो धोनी अंत में 9 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. धोनी ने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. इस तरह चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 176 रन बनाए. धोनी उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब रवि बिश्नोई ने मोईन अली को 18वें ओवर में आउट किया.

 

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की. लेकिन रचिन रवींद्र बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 17 रन पर चलते बने. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंद पर 57 रन बनाए. लेकिन शिवम दुबे और समीर रिजवी 3 और 1 रन बनाकर पूरी तरह फेल रहे. मोईन अली ने 30 और अंत में धोनी ने 9 गेंद पर 28 रन ठोक टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया. 

 

ये भी पढ़ें:

 

LSG vs CSK : हार्दिक पंड्या की मुंबई को हराने के बाद CSK के ड्रेसिंग रूम में बदल गया सबकुछ, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खुद उगला बड़ा सच

IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो को इन तीन गेंदबाजों से लगता है सबसे ज्यादा डर, लिस्ट में ये भारतीय शामिल, बल्लेबाजी में रोहित- विराट को किया साइडलाइन

RCB: विराट कोहली से दिनेश कार्तिक ने पूछा ऐसा सवाल बीच में आ गया विकेटकीपर की बीवी का नाम, साथी क्रिकेटर्स का रिएक्शन वायरल, VIDEO