LSG vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड

LSG vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड
जीत के बाद आंद्रे रसेल को गले लगाते श्रेयस अय्यर

Highlights:

KKR World Record: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ को 98 रन से हरा दिया

KKR World Record: कोलकाता की टीम अब लखनऊ के इकाना में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है

KKR World Record: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के मैच नंबर 54 में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स हरा दिया. इस जीत के साथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर ने घरेलू मैदान पर आईपीएल मैच में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया. सुनील नरेन की 39 गेंदों में 81 रन की पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर कुल 235 रन बनाए. वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी के अलावा रमनदीप सिंह ने भी अंत में सिर्फ छह गेंदों पर 25 रन बनाकर अहम योगदान दिया.

 

रविवार को केकेआर के 235 रन से पहले, इकाना स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 199 था, जो 27 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2024 के मैच नंबर 44 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के जरिए बनाया गया था. इकाना स्टेडियम में खेले गए छह टी20 में कोई भी टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.

 

लखनऊ में टीम का सर्वोच्च स्कोर (टी20 मैच)

 

स्कोरटीमसाल
235/6कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स2024
199/2भारत बनाम श्रीलंका2022
199/3राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स2024
199/8लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स2024
196/5लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स2024
195/2भारत बनाम वेस्टइंडीज2018
193/6 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स2023


 

 

LSG के खिलाफ उच्चतम स्कोर

 

स्कोरटीमसाल
235/6कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ2024
227/2 गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद2023
217/7चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई2023
212/2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु2023
210/7 चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई2022


 


केकेआर के 235 रन के जवाब में लखनऊ की टीम 16.1 ओवर में 137 रन ही बना सकी और 98 रन से मैच हार गई. रविवार को मिली जीत ने अब केकेआर को राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर आईपीएल 2024 अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल करने में मदद की है. शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के अब तक खेले गए 11 मैचों में 16 अंक हैं, और उनका नेट रन रेट (+1.453) राजस्थान (+0.622) से बेहतर है.


आईपीएल में लखनऊ की सबसे बड़ी हार (रन)


98 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ, 2024
81 बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई, 2023
62 बनाम गुजरात टाइटंस, पुणे, 2022
62 बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद, 2023

 

रविवार को लखनऊ पर जीत केकेआर की आईपीएल 2024 में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम पर दूसरी जीत थी, और ऐसा करके, उसने अब आईपीएल इतिहास में पहली बार उन पर दोहरी जीत हासिल की है. लीग के मौजूदा एडिशन से पहले खेले गए तीन मैचों में, केकेआर कभी भी लखनऊ पर जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई.

 

ये भी पढ़ें

LSG vs KKR: कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में 6 मैचों से मची हुई थी तबाही, श्रेयस अय्यर ने खोला राज, कहा- हर कोई पूछ रहा था क्या हो रहा कप्तान

सुनील नरेन ने IPL 2024 में मचाया ऐसा तूफान, बड़े-बड़े धुरंधर छूटे पीछे, 'सिक्स मशीन' हेनरिक क्लासन भी देखते रह गए

बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये