Harshit Rana Teased BCCI: कोलकाता नाइट राइडर्स के पेसर हर्षित राणा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विकेट लेते ही अलग तरह का जश्न मनाया. इस खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से सजा मिली है और एक मैच का बैन भी लग चुका है. हर्षित पर ये बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने जो जश्न मनाया था वो आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के बाहर था. लेकिन इस बार उन्होंने विकेट लेकर ऐसा जश्न मनाया जिसे देख फैंस कह रहे हैं कि वो बीसीसीआई को चिढ़ा रहे हैं.
राणा ने बीसीसीआई को चिढ़ाया
राणा ने उस वक्त लखनऊ के खिलाफ अलग तरह का जश्न मनाया जब उन्होंने केएल राहुल को 25 रन पर चलता कर दिया. ऐसे में उन्होंने मुंह पर अंगुली रखी और बिना किसी जश्न के चुपचाप विकेट का मजा लिया. ऐसे में अब इस सेलिब्रेशन की तस्वीर कोलकाता ने अपने फैंस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
पिछले महीने बोर्ड ने अपने बयान में कहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. वहीं उन्हें आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के चलते एक मैच के लिए बैन भी किया गया है. हर्षित ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान ये गलती की थी.
दिल्ली के खिलाफ तोड़ा था नियम
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान राणा ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसमें उन्होंने पोरेल को सेंड ऑफ दिया था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी राणा ने मयंक अग्रवाल को घूरकर देखा जिसके बाद उनपर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था.
लखनऊ- कोलकाता के बीच मुकाबले की बात करें तो रविवार को केकेआर ने 98 रन से जीत हासिल कर ली. कोलकाता की टीम इकाना स्टेडियम में टी20 मैच में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई. केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 38 गेंद पर 81 रन ठोके. लखनऊ के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पूरी तरह फेल रहे और 17वें ओवर में टीम 137 रन पर ढेर हो गई. वहीं दूसरे छोर से राणा ने कप्तान केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई को आउट किया और 24 रन देकर कुल 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: