LSG vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात की टीम को पहली बार हराने के दौरान केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा. 156.7 किलोमीटरप्रतिघंटे की रफ्तार से बवाल मचाने वाले मयंक यादव ने गुजरात के सामने एक ही ओवर किया और इसके बाद जब वह मैदान से बाहर चले गए तो सभी फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर मयंक ने पूरे मैच में आगे गेंदबाजी क्यों नहीं कराई.
मयंक यादव को क्या हुआ ?
गुजरात के सामने अपनी रफ्तार से कहर बरपाने मयंक यादव आए और एक ओवर में उनसे 13 रन खर्च हो गए. इसके बाद मयंक यादव मैदान से बाहर गए और दोबारा गेंदबाजी करने नहीं आ सके. मयंक के बारे में रिपोर्ट सामने आई कि साइड स्ट्रेन के चलते वह मैच में वापसी नहीं कर सके.
यश ठाकुर ने पंजे से दिलाई जीत
मयंक यादव के बाहर जाने के बाद केएल राहुल की टेंशन बढ़ती. उससे पहले यश ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से कप्तान को मयंक की कमी खलने नहीं दी. यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर अपने आईपीएल करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया और लखनऊ की टीम को 163 रन के चुनौती भरे लक्ष्य में 33 रन से धमाकेदार जीत दिला डाली. जिससे लखनऊ की टीम ने आईपीएल इतिहास में पहली बार गुजरात को हार का स्वाद चखाया.
ये भी पढ़ें :-