राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स पर अपनी टीम की तीन विकेट से जीत के बाद एक ऐसा बयान दिया है जो अब खूब वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्स को 147-8 के कमस्कोर तक सीमित करने के बाद, राजस्थान को एक आसान जीत की उम्मीद थी. यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट तनुष कोटियान के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी हुई. लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के चलते पंजाब की मैच में वापसी हो गई. हालांकि आखिरी ओवर में समीकरण 10 रन पर आ गया लेकिन शिमरन हेटमायर की धांसू बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिला दी.
सैमसन का बड़ा बयान
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर फेंकी और दो डॉट गेंदें डाली. लेकिन फिर तीसरी गेंद पर हेटमायर ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद इस खिलाड़ी ने 2 रन लिए और फिर छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद, दोनों टीमों के खिलाड़ी को एक साथ बैठकर बातचीत करते देखा गया. सैमसन भी युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, संदीप शर्मा और हरप्रीत बराड़ के साथ ग्रुप में शामिल हो गए. ऐसे में सैमसन ने चहल को जवाब देते हुए कहा कि, 'मुंबई और चेन्नई के बाद अपनी ही व्यूअरशिप है. इस दौरान हर खिलाड़ी यही बातचीत कर रहा था कि दोनों टीमों के बीच कई करीबी मैच खेले जा चुके हैं.
सैमसन ने कहा कि "तनुष एक ऑलराउंडर के रूप में आए थे. उन्होंने मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और नेट्स सेशन में कोचिंग स्टाफ और हम सभी को प्रभावित किया था. सलामी बल्लेबाजों के बाद हमारे पास काफी अच्छा बल्लेबाजी क्रम था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. जोस अगले गेम तक लगभग फिट हो जाएंगे. ऐसे में तनुष के साथ हमने बस एक्सपेरिमेंट किया था. बता दें कि इसके अलावा पंजाब से भी शिखर धवन गायब थे. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने टीम की कप्तानी संभाली. इस फैसले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि जितेश शर्मा टीम के उप-कप्तान हैं, हालांकि, पीबीकेएस ने साफ कर दिया कि जितेश नहीं बल्कि सैम करन आईपीएल 2024 में टीम के उप-कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें: