वानखेड़े के मैदान पर रविवार को हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन का अपना पहला शतक लगाया, लेकिन 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. रोहित ने मैच के अंतिम ओवर में 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन तब मैच पूरी तरह से हाथ से निकल चुका था. सलामी बल्लेबाज ने शतक ठोकने के बाद भी जश्न नहीं मनाया और न ही अपना बल्ला उठाया. ऐसे में अब रोहित की इस चीज को लेकर जमकर तारीफ हो रही है.
ब्रेट ली ने की रोहित की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अब रोहित को निस्वार्थ बताया है और उनकी तारीफ की है. मैच के बाद जियो सिनेमा पर बोलते हुए ली ने रोहित की पारी की जमकर तारीफ की और कहा कि रोहित का शतक का जश्न नहीं मनाना दिखाता है कि टीम की जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है.
बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा, मुंबई के किसी अन्य बल्लेबाज ने अर्धशतक भी नहीं बनाया. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और टिम डेविड रोहित की मदद करने में नाकाम रहे और सलामी बल्लेबाज अंत में क्रीज पर अकेला पड़ गया. बता दें कि रोहित को फंसाने के लिए और तेजी से रन न बनाने देने के लिए चेन्नई के गेंदबाजों ने धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया. अंतिम 7 ओवरों में इन गेंदबजों ने पूरा खेल पलट दिया. मुंबई की टीम इस हार के बाद पाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें :-
MI vs CSK : रोहित के शतक पर भारी पड़ा हार्दिक पंड्या का ब्लंडर, धोनी ने उड़ाई दावत, चेन्नई ने मुंबई को उसके घर में घुसकर हराया
MI vs CSK: Rohit Sharma की फील्डिंग में हुई फजीहत, कैच भी टपकाया और ट्राउजर भी खिसकी, देखिए Video
KKR vs LSG : IPL 2024 में लगातार दो हार से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का घूमा माथा, कहा - मुझे समझ नहीं आ रहा कि गलती...