MI vs KKR: मैं अकेला गेंदबाज नहीं हूं...4 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क का आलोचकों पर हमला, खुद को बताया बूढ़ा बॉलर

MI vs KKR: मैं अकेला गेंदबाज नहीं हूं...4 विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क का आलोचकों पर हमला, खुद को  बताया बूढ़ा बॉलर
बुमराह का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मिचेल स्टार्क

Highlights:

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लेने के बाद आलोचकों पर हमला बोला है

Mitchell Starc: स्टार्क ने कहा कि क्या सिर्फ मैं ही रन खा रहा हूं

केकेआर के पेसर मिचेल स्टार्क ने कमाल कर दिया. आईपीएल में अब जाकर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में मुकाबले के दौरान केकेआर को 170 रन के लक्ष्य का बचाव करना था. ऐसे में केकेआर की जीत में स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई और 4 विकेट अपने नाम किए. तेज गेंदबाज को शुरुआत से ही उनकी गेंदबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा था. स्टार्क ने जब से केकेआर के लिए मैच खेलना शुरू किया है तब से उनकी खूब पिटाई हो रही है. स्टार्क इस साल बेहद महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 11.40 की इकॉनमी के साथ रन दिए हैं जो टूर्नामेंट में सबसे खराब है.

 

हर गेंदबाज रन खाता है


लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद अब स्टार्क ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. स्टार्क ने कहा कि क्या ज्यादा रन खाने वाले कम गेंदबाज हैं? ऐसा है क्या? मेरे लिए अब तक बेहतरीन रहा है. हम दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में हम काफी अच्छा कर रहे हैं. ये टी20 क्रिकेट है. कई बार जो आप चाहते हो वैसा नहीं होता है. मैं शुरुआत से ही अच्छा करना चाहता था. लेकिन मायने ये रखता है कि हमारी टीम किस पायदान पर है.

स्टार्क ने केकेआर की युवा गेंदबाजी ग्रुप की तारीफ की और कहा कि मुझसे हर कोई सीख रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेली है. ऐसे में दूसरे गेंदबाजों से वो कुछ ट्रिक्स सीखने की कोशिश कर रहे हैं.

 

मैं बूढ़ा हूं: स्टार्क


स्टार्क ने आगे बताया कि मैं अनुभवी गेंदबाज हूं और थोड़ा उम्रदराज भी. मैंने ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेली है. ऐसे में कई बार ये काम करता है और कई बार नहीं. लेकिन हमारे पास धांसू गेंदबाजी लाइनअप है. और उन्होंने गेम में भी इसे दिखाया और खुद को साबित कर बड़े विकेट लिए हैं. जिन लड़कों को मौका नहीं मिला है वो बैकग्राउंड में काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. मैं वहां लोगों को ये नहीं बता सकता कि उन्हें क्या करना चाहिए. लेकिन मैं सभी सवालों के जवाब देता हूं. 
 

ये भी पढ़ें:

MI vs KKR: गौतम गंभीर कोलकाता की जीत से गदगद! 12 साल के इंतजार को लेकर मुंबई पर दिया सबसे बड़ा बयान

MI vs KKR: IPL 2024 से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने बयां किया दिल का दर्द, कहा- मुझे लड़ते रहना होगा, चुनौती ये है कि...

MI vs KKR : 12 साल बाद मुंबई को उसके घर में हराने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के हुए कायल, कहा - उसकी वजह से हमें...