Hardik Pandya broke down: हार्दिक पंड्या के करियर का आईपीएल 2024 सबसे खराब सीजन साबित हुआ है. पंड्या जब टीम के कप्तान बने थे तब ऐसा लगा था कि ये खिलाड़ी गुजरात की तरह इस टीम को भी चैंपियन बना देगी. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मुंबई इंडियंस की टीम को अंत में 14 मुकाबलों में से 10 में हार का सामना करना पड़ेगा. आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई की टीम जीत हासिल कर टूर्नामेंट को अच्छे अंदाज में खत्म करना चाहती थी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स को कुछ और ही पसंद था.
18 रन से लखनऊ ने पीटा
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया. लखनऊ की टीम ने मुंबई को पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर मात दी. मुंबई इंडियंस को उसी के घर पर हार का सामना करना पड़ा. पहले गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और फिर अंत में रोहित- नमन को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फेल रहे. मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या बेहद निराश दिखे. हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच में कहा कि काफी मुश्किल है, इस सीजन में हमने अच्छी क्वालिटी का क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा हमें पूरे सीजन में भुगतना पड़ा. यह एक पेशेवर दुनिया है, कभी अच्छे और कभी बुरे दिन आएंगे. एक ग्रुप के रूप में हमने स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेला और यह नतीजों में दिखा. आज रात क्या गलत हुआ, यह स्पष्ट रूप से बताना अभी जल्दबाजी होगी. हम इस मैच को आगे बढ़ा सकते हैं और अगले सीजन के बारे में सोच सकते हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की दमदार शुरुआत हुई. सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई, जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को नौवें ओवर में आउट किया. वह 20 गेंदों में 23 रन बना सके. इसके बाद सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं, रोहित शर्मा 68 रन बनाने में कामयाब हुए. उन्होंने 178.94 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और तीन छक्के लगाए. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 16, नेहल वढेरा ने एक और ईशान किशन ने 14 रन बनाए. लखनऊ के खिलाफ नमन धीर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया. इस मैच में वह 62 रन बनाकर नाबाद रहे.
लखनऊ की बात करें निकोलस पूरन 29 गेंदों का सामना किया और 75 रन बनाए. इस मैच में पूरन ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके अलावा केएल राहुल 41 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: