मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 में 10वीं हार मिली है. टीम को अपने आखिरी लीग मैच में भी होम ग्राउंड पर जीत नसीब नहीं हो पाई. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर पहले गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और फिर अंत में बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे. मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी थी. ऐसे में टीम आखिरी मुकाबला जीत टूर्नामेंट को अच्छे तरीके से खत्म करना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और लखनऊ की टीम ने 18 रन से मुकाबला जीत लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 214 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा सिर्फ 196 रन ही बना पाई. लखनऊ की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर निकोलस पूरन ने बनाए जो 75 रन थे. वहीं मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 68 और नमन धीर ने 62 रन ठोके. मुंबई की टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. जबकि लखनऊ 7 जीत और 7 हार के साथ छठे पायदान पर है.
रोहित ने दी धांसू शुरुआत
मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो 215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस आए. दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी. हालांकि गीले आउटफील्ड के चलते बीच में मैच को रोकना भी पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए. रोहित जहां तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं ब्रेविस सेट होने की कोशिश कर रहे थे. रोहित ने इस बीच अपना अर्धशतक भी पूरा किया. रोहित ने 28 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. वहीं दूसरे छोर से ब्रेविस 20 गेंद पर 23 रन बना चुके थे लेकिन तभी नवीन उल हक की गेंद पर वो पवेलियन लौट गए. 9वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा.
नमन ने किया फैंस का मनोरंजन
15 ओवर खत्म हो चुके थे और मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गंवा 119 रन बना लिए थे. टीम को अभी भी जीत के लिए 36 गेंद पर 96 रन चाहिए थे. क्रीज पर इशान किशन और नेहल वढेरा थे. लेकिन बिश्नोई ने वढेरा को पवेलियन भेज लखनऊ को 5वीं सफलता दिलाई. इशान का साथ देने अब नमन धीर आए. लेकिन पारी बेहद धीमी हो चुकी थी और दोनों बल्लेबाजों पर काफी दबाव आ चुका था. टीम को 24 गेंद पर 80 रन बनाने थे और मुंबई के हाथों से पूरा मैच निकल चुका था. हालांकि नमन धीर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और मुंबई के फैंस का खूब मनोरंजन किया. इस बल्लेलबाज ने क्रुणाल को चौका- छक्का लगाया. वहीं नवीन उल हक और मोहिसन खान को भी छक्के जड़े. अंत में मुंबई को एक ओवर में 34 रन बनाने थे. इस बीच नमन ने दनदनाता छकका लगाया और 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मुंबई को अब 5 गेंद पर 28 रन बनाने थे. तभी नवीन ने इशान किशन को हिट विकेट आउट कर दिया. इशान 14 रन बनाकर आउट हुए. अब टीम को 3 गेंद पर 27 रन बनाने थे और मुंबई ये मुकाबला गंवा चुकी थी. अंत तक नमन धीर ने हार नहीं मानी और अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिया. हालांकि इससे मुंबई जीत नहीं पाई. लेकिन नमन 28 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे.
लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई को 2 विकेट, क्रुणाल पंड्या को 1 विकेट, मोहिसन खान को 1 विकेट और नवीन उल हक को 2 विकेट मिले.
राहुल- पूरन का धमाका
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो ओपनिंग में कप्तान केएल राहुल के साथ क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल आए लेकिन नुवान थुसारा ने इस बल्लेबाज को गोल्डन डक पर विदा कर दिया. अब क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस आए. स्टोइनिस सेट होने की कोशिश कर रहे थे और 22 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर से कप्तान राहुल धीमी पारी खेल रहे थे. लेकिन तभी छठे ओवर में स्टोइनिस को पीयूष चावला ने चलता कर दिया. दीपक हुड्डा से टीम को उम्मीदें थीं लेकिन वो एक बार फिर फिर फ्लॉप रहे. हुड्डा 9 गेंद पर 11 रन बनाकर चावला का शिकार हो गए.
पूरन ने बचाई लखनऊ की लाज
इसके बाद कप्तान केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन आए. पूरन ने आते ही छक्के- चौकों की बरसात कर दी. पूरन ने सबसे पहले अंशुल कंबोज के ओवर में लगातार दो छक्के और दो चौके लगाए. 13वें ओवर में उन्होंने कमाल किया और फिर 14वें ओवर में पूरन ने हार्दिक पंड्या के ओवर में ही दो छक्के लगाए. हालांकि असली कमाल पूरन ने तब किया जब उन्होंने 15वें ओवर में अर्जुन को पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. इसके बाद तेंदुलकर क्रैंप के चलते बाहर चले गए और फिर उनका ओवर पूरा करने नमन धीर आए. नमन की 4 गेंदों पर पूरन ने 6,4,1,6 रन बटोरे. इस बीच केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि 178 के कुल स्कोर पर तेजी से खेलने के चक्कर में पूरन थुशारा का शिकार हो गए. इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर ताबड़तोड़ तरीके से 75 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए और 258.62 की औसत के साथ रन बटोरे. इसके बाद केएल राहुल भी 41 गेंद पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंत में आयुष बडोनी ने 10 गेंद पर 22 रन ठोके और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 214 रन ठोके. मुंबई की तरफ से नुवान थुशारा को 3 विकेट वहीं पीयूष चावला को तीन विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: