MI vs LSG: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं और मेरे ससुर शर्मा जी के बेटे के लिए...

MI vs LSG: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं और मेरे ससुर शर्मा जी के बेटे के लिए...
मैच के दौरान रोहित शर्मा, इवेंट में सुनील शेट्टी, पोस्ट मैच में केएल राहुल

Story Highlights:

Kl Rahul on Rohit Sharma: केएल राहुल ने रोहित शर्मा को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है

Kl Rahul on Rohit Sharma: केएल राहुल ने कहा कि वो और उनके सुसर शर्मा जी के बेटे का सपोर्ट करेंगे

Kl Rahul on Rohit Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भले ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. लेकिन टीम ने अपना आखिरी लीग मुकाबला 18 रन से जीत लिया. मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और फिर कमाल की गेंदबाजी के दम हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को 18 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. ऐसे में टीम सीजन का अपना आखिरी मुकाबला जीतना चाहती थी. लेकिन टीम को 10वीं हार मिली है. जीत के बाद केएल राहुल ने पहली बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चुप्पी तोड़ी. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर भी बात की.

 

शर्मा जी के बेटे का सपोर्ट करेंगे राहुल और उनके सुसर


केएल राहुल से कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मैच के बाद पूछा कि क्या वो अपने सुसर के साथ शर्मा जी के बेटे का समर्थन करेंगे. इसपर राहुल ने कहा कि, मैं और मेरे ससुर शर्मा जी के बेटे यानी की रोहित शर्मा का एक साथ बैठकर समर्थन करेंगे. हम दोनों टीवी के सामने बैठकर भारतीय टीम का समर्थन करेंगे. बता दें कि एक विज्ञापन में ये दिखाया गया था कि राहुल के ससुर सुनील शेट्टी रोहित शर्मा का सपोर्ट कर रहे हैं.

 

वहीं हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि,  काफी मुश्किल है, इस सीजन में हमने अच्छी क्वालिटी का क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा हमें पूरे सीजन में भुगतना पड़ा. यह एक पेशेवर दुनिया है, कभी अच्छे और कभी बुरे दिन आएंगे. एक ग्रुप के रूप में हमने स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेला और यह नतीजों में दिखा. आज रात क्या गलत हुआ, यह स्पष्ट रूप से बताना अभी जल्दबाजी होगी. हम इस मैच को आगे बढ़ा सकते हैं और अगले सीजन के बारे में सोच सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

'...मेरा वाट लगा दिया', रोहित शर्मा कैमरे को देख दोस्तों से बात करते हुए घबराए, हाथ जोड़कर की मिन्नतें, देखिए Video

IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने दिनेश कार्तिक से पूछा, अगली फ्रेंचाइजी कौन सी? विकेटकीपर के जवाब से कप्तान की हो गई बोलती बंद

IPL: सहवाग का धमाकेदार खुलासा, 'चेन्नई धोनी को नहीं बल्कि मुझे कप्तान बनाना चाहती थी', फ्रेंचाइजी ने कहा था कि ऑफर...