KKR vs LSG : 4 मैच में 154 रन खाने के बाद मिचेल स्टार्क ने किस प्लान से की वापसी? लखनऊ के सामने 3 विकेट लेकर खोला राज

KKR vs LSG : 4 मैच में 154 रन खाने के बाद मिचेल स्टार्क ने किस प्लान से की वापसी? लखनऊ के सामने 3 विकेट लेकर खोला राज
LSG के सामने गेंदबाजी करने के बाद खुश मिचेल स्टार्क

Highlights:

KKR vs LSG, Mitchell Starc : मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 28 रन देकर चटकाए 3 विकेट

KKR vs LSG, Mitchell Starc : लखनऊ की टीम केकेआर के सामने बना सकी सिर्फ 161 रन

KKR vs LSG, Mitchell Starc : आईपीएल 2024 सीजन केकेआर के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए अभी तक सही नहीं जा रहा था. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर शामिल किया था. लेकिन इसके मुताबिक़ वह प्रदर्शन नहीं कर सके थे और पिछले चार मैचों में 154 रन लुटाकर सिर्फ दो विकेट ही ले सके थे. लेकिन लखनऊ के सामने स्टार्क ने कोलकाता के घरेलू ईडन गार्डेन्स मैदान में धमाल मचाते हुए 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो उसके बाद अपनी गेंदबाजी प्लान को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.


मिचेल स्टार्क ने क्या कहा ?


लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने केकेआर के मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और अरशद खान के विकेट चटकाए. जिसके बाद अपने गेंदबाजी प्लान को लेकर कहा, 
 

मैच में हमेशा इम्पैक्ट डालकर अच्छा लगता है. हमने पूरी इनिंग के दौरान बढ़िया गेंदबाजी की. विकेट पर अन इवन बाउंस था और दो तरह की गति थी. मेरा काम बस गेंद को स्विंग कराना था और इस तरह के विकेट पर आप जल्दी नहीं सीख सकते हैं. मैंने इस मैच में अपनी लेंथ को थोड़ा पीछे रखा, जिससे फायदा मिला.

 

162 रन ही बना सकी लखनऊ की टीम 


वहीं मैच की बात करें तो मिचेल स्टार्क के तीन विकेट के अलावा केकेआर के लिए एक-एक विकेट वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसले ने चटकाया. जिससे लखनऊ की टीम के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और उनकी टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए सबसे अधिक 32 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रन निकोलस पूरन ही बना सके. अब केकेआर की टीम 163 रन बनाकर घरेलू मैदान में फैंस को जीत तोहफा देना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs CSK : 'क्या गुंडा बनेगा रे तिलक....', चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा से क्यों कहा ऐसा? देखें Video

KKR vs LSG : केकेआर के रमनदीप ने पॉइंट में हवा में उड़ते हुए लपका अद्भुत कैच, बल्लेबाज सहित सभी फैंस हुए हैरान, देखें Video
IPL 2024: चेतेश्वर पुजारा चेन्नई सुपर किंग्स में होंगे शामिल! MI vs CSK मैच से पहले ट्वीट कर मचाई खलबली