महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूने वाला फैन हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला?

महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूने वाला फैन हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला?
GT vs CSK मैच में महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुता उनका फैन

Highlights:

MS Dhoni Fan Arrest : धोनी के फैन ने मैदान में घुसकर छुए उनके पैर

MS Dhoni Fan Arrest : धोनी के फैन को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

MS Dhoni Fan Arrest : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान तमाम स्टैंड्स को लांघ कर मैदान में अपने पसंदीदा खिलाड़ी से न सिर्फ मिलने जाते हैं बल्कि कभी-कभी उनके पैर छूकर गले भी लगते हैं. इसी कड़ी में धोनी की एक झलक पाने को बेताब फैंस ने जब बाउंड्री पार करके उनके पैर गुजरात के खिलाफ 10 मई को होने वाले मैच में छुए तो अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.  

 

बाउंड्री पार करके छुए धोनी के पैर 


दरअसल, गुजरात के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तभी स्टैंड में बैठा एक फैन बाउंड्री पार करके मैदान में घुसा और सीधा धोनी के जाकर पैर छूने लगा. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बाहर किया और अब जानकारी सामने आई है कि अहमदाबाद की पुलिस ने उस फैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

 

 

धोनी का फैन हुआ गिरफ्तार 


एएनआई के मुताबिक़ एसपी राणा ने बताया कि गुजरात और चेन्नई के मैच के दौरान एक कॉलेज का छात्र कूदकर मैदान में धोनी के पैर छूने चला गया था. वह पिच की तरफ जा रहा था और मैच में ब्रेक का समय था. राणा ने बताया कि अवैध प्रवेश के मामले के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है और कोई इरादा अभी तक सामने नहीं आया. ये लड़का सिर्फ धोनी से मिलना चाहता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

चेन्नई को मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) के शतकों की मदद से गुजरात ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी के बल्ले से एक चौका और तीन छक्के देखने को मिले लेकिन वह टीम की जीत के काफी नहीं थे. चेन्नई की टीम को अब आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो हर हाल में बाकी दो मैच जीतने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IRE vs PAK: पाकिस्तान की आयरलैंड के सामने हार से हुई फजीहत, गुस्से में तमतमाए शोएब अख्तर और जुनैद खान ने लगाई लताड़

IPL फ्रेंचाइजी से एस श्रीसंत ने लगाई गुहार, 'इन खिलाड़ियों के पैसे तो लौटा दो', कहा- बच्चों की शादी…

बड़ी खबर: ऋषभ पंत के बैन के बाद ये खिलाड़ी बना दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया कंफर्म