MS Dhoni One Hand Six Video : आईपीएल 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करने आए मैदान में फैंस ने उनका काफी अधिक शोर मचाकर स्वागत किया. धोनी जब तक डगआउट से पिच तक पहुंचे ऐसा लगा कि दिल्ली के घर में नहीं ये सीएसके का होम ग्राउंड बन गया हो. धोनी ने भी पहली गेंद में चौका लगाकर सभी फैंस का स्पेशल अंदाज में स्वागत किया. इसके बाद धोनी ने अपनी तूफानी पारी में एक हाथ से छक्का लगाया. जिसे देखते ही बन रहा है और उनका ये शॉट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी ने आखिरी ओवर में किया कमाल
चेन्नई को 24 गेंद में जब 72 रनों क दरकार थी, तब महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए और उन्होंने मैच को जिताने का भरसक प्रयास किया. धोनी ने आखिरी ओवर में दिल्ली के धाकड़ तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की दूसरी गेंद पर एक हाथ से लेग साइड की दिशा में गगनचुंबी छक्का लगाया तो सभी फैंस स्टैंड्स में झूम उठे. किसी को इस बात की फ़िक्र नहीं थी कि कौन सी टीम जीत रही है या कौन सी टीम हार रही है. सभी धोनी की बैटिंग में खो चुके थे. धोनी के इसी छक्के का वीडियो आईपीएल के एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें :-