KKR vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन के लिए जब नीलामी हुई थी, उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स वाली फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर जमकर पैसा बरसाया. स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर शामिल किया. लेकिन स्टार्क के लिए सीजन की शुरुआत सही नहीं रही और वह काफी रन लुटा रहे थे. जिसके चलते फैंस ने स्टार्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया और आईपीएल में मिलने वाली रकम के साथ तौलकर उनका मजाक बना रहे थे. लेकिन स्टार्क पर केकेआर ने भरोसा जताए रखा और जब क्वालीफायर वन मुकाबले में हैदराबाद के सामने तीन बड़े विकेट झटके तो केकेआर को आसान जीत मिली. ऐसे में उनकी गेंदबाजी की तारीफ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कसीदे पढ़ डाले.
मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर
मिचेल स्टार्क ने सबसे पहले मैच की दूसरी गेंद पर हैदराबाद के सबसे घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को शून्य पर बोल्ड किया. इसके बाद नितीश रेड्डी (9) और शाहबाज अहमद (0) को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाकर हैदराबाद की कमर तोड़ डाली. स्टार्क ने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर तीन विकेट झटके और हैदराबाद की टीम 159 रन ही बन सकी. जिससे केकेआर ने आसानी से मैच को अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई. इस तरह क्वालीफायर वन में कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार्क को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
अब बताओ यार क्या उसे (स्टार्क) को बांस पर चढ़ा दोगे. कोई उसके रुपये की बात करता है. ये देखो उसने पिछले सालों में कितने महान काम किए हैं. कोयल कूक, पेड़ फल से और इंसान कर्म से होता है. कर्म क्या है उसके और उसने कितना बड़ा मुकाम हासिल किया है. कितने वर्ल्ड कप जिताए और टेस्ट क्रिकेट में कैसी गेंदबाजी की है. इसलिए मुझे लगता है कि हर एक आदमी को उसके पैसों या नोटों से नहीं बल्कि उसकी कला से तौलना चाहिए. स्टार्क के अंदर विकेट लेने का गुण और टीम को धाराशाई करने का गुण विधमान है.
15 विकेट ले चुके हैं स्टार्क
मिचेल स्टार्क की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन इसके बावजूद मेंटोर गौतम गंभीर उन्हें बैक करते चले गए. स्टार्क अभी तक केकेआर के लिए 13 मैचों में 430 रन लुटा चुके हैं और उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं. स्टार्क अब 26 मई को होने वाले आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर गेंदबाजी से धमाका करके केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जिताना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-