DC vs SRH में टक्कर के बीच चला पाकिस्तान- न्यूजीलैंड का मुकाबला, मैदान पर इस तरह देखा गया पूरा मैच, VIDEO वायरल

DC vs SRH में टक्कर के बीच चला पाकिस्तान- न्यूजीलैंड का मुकाबला, मैदान पर इस तरह देखा गया पूरा मैच, VIDEO वायरल
रन लेने के दौरान ऋषभ पंत, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान

Story Highlights:

दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में फैन को न्यूजीलैंड- पाकिस्तान का मुकाबला देखते हुए देखा गया

फैन की इस हरकत पर अब भारतीय फैंस काफी ज्यादा गुस्से में हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग को दुनियाभर में देखा जाता है और फैंस भी इस टूर्नामेंट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दुनियाभर के क्रिकेटर्स इस लीग में खेलते हैं. ऐसे में हर फैन अपने अपने फेवरेट क्रिकेटर्स और टीम को फॉलो करने के लिए टीवी से चिपक जाता है. अब तक टूर्नामेंट में कई करीबी और रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं जिसने फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है. हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें मैच बोरिंग लगते हैं. ऐसे में स्टेडियम में बैठे फैंस के पास पूरा मैच देखने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता है.

 

फैन ने बीच मैच में देखा पाकिस्तान- न्यूजीलैंड का मुकाबला

 

फैंस ने बनाया निशाना

 

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई पाकिस्तानी फैंस का सीना चौड़ा हो गया है. कुछ पाकिस्तानी फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि आपका लीग इतना ज्यादा बोरिंग हो चुका है कि अब फैंस को भी मुकाबले के दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच फोन पर देखना पड़ रहा है. बता दें कि इस वीडियो के बाद कई भारतीय फैंस भड़के हुए हैं. फैंस का कहना है कि अगर आपको दिल्ली और हैदराबाद का मैच इतना ही बोरिंग लग रहा था तो आप स्टेडियम के बाहर निकल जाते. इसके अलावा कईयों का ये भी कहना है कि फैन ने जानबूझकर ये वीडियो बनाया जिससे ये वायरल हो जाए.

 

मैच की बात करें तो सनराइइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 266 रन ठोके. ट्रेविस हेड ने 32 गेंद पर 89 रन की पारी खेलीय लेकिन दिल्ली कैपिल्स की टीम लक्ष्य से चूक गई और टीम कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.

 

ये भी पढ़ें:

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...