इंडियन प्रीमियर लीग को दुनियाभर में देखा जाता है और फैंस भी इस टूर्नामेंट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दुनियाभर के क्रिकेटर्स इस लीग में खेलते हैं. ऐसे में हर फैन अपने अपने फेवरेट क्रिकेटर्स और टीम को फॉलो करने के लिए टीवी से चिपक जाता है. अब तक टूर्नामेंट में कई करीबी और रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं जिसने फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर दिया है. हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें मैच बोरिंग लगते हैं. ऐसे में स्टेडियम में बैठे फैंस के पास पूरा मैच देखने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता है.
फैन ने बीच मैच में देखा पाकिस्तान- न्यूजीलैंड का मुकाबला
दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अंत में तो हैदराबाद की टीम ने बाजी मार ली. लेकिन इस बीच स्टेडियम के भीतर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है. स्टेडियम में फैंस स्मार्टफोन ले जा सकते हैं. ऐसे में एक फैन ने इसी का फायदा उठाया और बीच दिल्ली- हैदराबाद के मुकाबले में के दौरान फोन पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच लगाकर देखने लगा.
फैंस ने बनाया निशाना
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई पाकिस्तानी फैंस का सीना चौड़ा हो गया है. कुछ पाकिस्तानी फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि आपका लीग इतना ज्यादा बोरिंग हो चुका है कि अब फैंस को भी मुकाबले के दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच फोन पर देखना पड़ रहा है. बता दें कि इस वीडियो के बाद कई भारतीय फैंस भड़के हुए हैं. फैंस का कहना है कि अगर आपको दिल्ली और हैदराबाद का मैच इतना ही बोरिंग लग रहा था तो आप स्टेडियम के बाहर निकल जाते. इसके अलावा कईयों का ये भी कहना है कि फैन ने जानबूझकर ये वीडियो बनाया जिससे ये वायरल हो जाए.
मैच की बात करें तो सनराइइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 266 रन ठोके. ट्रेविस हेड ने 32 गेंद पर 89 रन की पारी खेलीय लेकिन दिल्ली कैपिल्स की टीम लक्ष्य से चूक गई और टीम कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ें: