GT vs SRH, Rashid Khan Catch : आईपीएल 2024 सीजन के 12वें मैच में राशिद खान ने जहां गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं फील्डिंग में भी चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. राशिद का ये कैच देखकर न सिर्फ हैदराबाद का बल्लेबाज बल्कि मैदान में मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
राशिद का धांसू कैच
दरअसल, हैदराबाद के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में उमेश यादव गुजरात की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनकी चौथी गेंद पर हैदराबाद के एडन मार्करम ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट लगाया लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और बाउंड्री लाइन से भागते हुए राशिद खान ने बीच मैदान में हवा में डाइव लगाते हुए अद्भुत कैच लपक लिया. जिससे मारक्रम 19 गेंदों में बिना चौका-छक्का लगाए 17 रन बनाकर चलते बने और हैदराबाद की टीम को 114 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा.
गुजरात ने आसानी से हैदराबाद को दी मात
वहीं मैच की बात करें तो राशिद खान ने अपनी गेंदबाज से हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ ही वह गुजरात के लिए आईपीएल में सबसे अधिक 49 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 48 विकेट से मोहम्मद शमी के नाम था. हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके और 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने साई सुदर्शन (36 गेंद 45 रन 4 चौके और एक छक्का) व किलर डेविड मिलर (27 गेंद 44 रन 4 चौके और दो छक्के) की नाबाद पारी से आसानी से 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रनों के चेज को हासिल करके इस सीजन तीसरे मैच में 7 विकेट से दूसरी जीत दर्ज कर डाली.