RCB vs RR : विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज में लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में करिश्माई अंदाज से जगह बनाई थी. जिसके आखिरी मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया तो सभी आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी जीतने की बात करने लगे थे. लेकिन आरसीबी की ख़ुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में उन्हें हराकर न सिर्फ बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि आईपीएल ट्रॉफी से एक साल के लिए और दूर कर दिया. इस तरह आरसीबी के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल ट्रॉफी हासिल कर चुके अंबाती रायुडू ने विराट कोहली सहित पूरी टीम को खरो खोटी सुना डाली.
अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?
राजस्थान के सामने विराट कोहली वाली आरसीबी को जब चार विकेट से एक ओवर पहले ही हार मिली तो स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू ने कहा,
राजस्थान ने तोड़ा सपना
वहीं राजस्थान के सामने एलिमिनेटर मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर सिर्फ 172 रन ही बना सकी थी. जबकि राजस्थान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आवेश खान ने चटकाए थे. इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही टारगेट को चेज करके आरसीबी को चार विकेट की हार से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ें :-
RCB का सपना तोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा शरीर हिल नहीं रहा था, मुझे चोट लगी थी
RCB vs RR: दिल चीरने वाली हार के बाद बुरी तरह टूटे आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, कहा- और कोई टीम होती तो...