RCB Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में हराया. उसके बाद से आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की चर्चा तेज हो चली है. आरसीबी की टीम ने दिल्ली को अपने घर में हराने के साथ जीत का पंजा लगाया और अब उनकी टीम को अगर प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच को लेकर ही अब समीकरण सामने आ गए हैं.
अन्य टीमों के नतीजे भी मायने रखेंगे
आरसीबी की टीम के प्लेऑफ में जाने के लिए समीकरण ये है कि दिल्ली की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा. जबकि मुंबई की टीम लखनऊ को हरा दे या फिर लखनऊ से कम अंतर से उसे हार मिले. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम अपने दो आखिरी मैच कम अंतर से जीते या फिर हारे तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच 18 मई को होने वाला मैच नॉकआउट बन जाएगा. इतना ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपने बाकी मैचों में हार मिले.
चेन्नई को सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बात करें तो आरसीबी से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाया है. चेन्नई के नाम 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक है और उसका नेट रन रेट 0.528 का है. जबकि दूसरी तरफ आरसीबी की बात करे तो उसके नाम 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं और 0.387 का नेट रन रेट है. अगर चेन्नई की टीम आरसीबी को हर देती है तो उसका प्लेऑफ़ में जाना तय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली के 250वें IPL मैच से पहले RCB ने पोस्ट की स्पेशल फोटो, दूसरी फ्रेंचाइजियों को चिढ़ाया