रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन बेंगलुरु के दोनों ओपनर्स यानी की विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी को कुछ और ही पसंद था. दोनों ने आते ही चेन्नई के गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया. तुषार देशपांडे के पहले ओवर में आरसीबी ने 2 रन बनाए.
जबकि शार्दुल ठाकुर के ओवर में कोहली ने एक चौका और डुप्लेसी ने एक चौका और छक्का जड़ा. इसके बाद तीसरे ओवर में देशपांडे पर कोहली ने दो छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 31 रन तक पहुंचा. हालांकि तभी बारिश आ गई. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि कितने बजे मैच शुरू होगा और क्या ओवर्स में कटौती होगी? चलिए जानते हैं सबकुछ
इतने बजे शुरू होगा मैच
क्या कहता है समीकरण?
बता दें कि अगर दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवरों का मैच होता है और आसीबी की टीम 80 रन बनाती है तो उसे क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को 62 रन पर रोकना होगा. वहीं 6-6 ओवरों में ये आंकड़ा आरसीबी के लिए 90 रन और चेन्नई को रोकने के लिए 72 हो जाएगा. इसके अलावा 10 ओवरों में आरसीबी की टीम अगर 130 बनाती है तो उसे चेन्नई को 112 रन पर रोकना होगा. इसी समीकरण के बलबूते आरसीबी की टीम क्वालीफाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें :-