RCB vs CSK : आईपीएल 2024 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ के लिए बचे एक स्थान के लिए 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के पास मैच जीतकर अंतिम-4 में जगह बनाने का सुनहरा मौका है. मैच में बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में आरसीबी की जीत से जुड़ा नंबर 18 का एक मजेदार कनेक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है आरसीबी का 18 कनेक्शन?
आरसीबी के फैंस जिस 18 कनेक्शन के दम पर टीम की जीत के सपने देख रहे हैं, वो कई हिस्सों में बंटा है. आरसीबी का मैच 18 मई को है. आरसीबी को चेन्नई के रन रेट से आगे निकलने के लिए उन्हें 18 रनों से हराना होगा, या चेज करते हुए 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल करना होगा. इतना ही नहीं आरसीबी के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है.
18 मई को अभी तक नहीं हारी आरसीबी
आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में 18 मई को 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. इन 4 मैचों में 2 बार तो उन्होंने चेन्नई को हराया है. साल 2013 में आरसीबी ने चेन्नई को 24 रनों से हराया था, तो 2014 में फिर से चेन्नई को 5 विकेटों से मात दी थी. साल 2016 में पंजाब को उन्होंने 82 रनों से हराया था, तो हैदराबाद को 2023 में 8 विकेटों से मात दी थी. ऐसे में 18 मई को होने वाले मैच में आरसीबी अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-