रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अहम मैच में अपने बल्ले से कमाल कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट ने टीम को ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत दी और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. विराट ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और पहली 9 गेंदों पर 19 रन ठोक दिए. हालांकि इसके बाद बारिश आ गई और 40 मिनट तक मैच रुका रहा. विराट और डुप्लेसी ने फिर मैदान पर वापसी की लेकिन चेन्नई के स्पिनर्स के सामने दोनों बेहद परेशान दिखे.
लेकिन कोहली ने कुछ समय के भीतर एक बार फिर अपनी लय वापस पा ली और स्पिनर्स को अटैक करना शुरू कर दिया. विराट ने मिचेल सैंटनर और रवींद्र जडेजा के ओवरों में रन बरसाए लेकिन वो अर्धशतक बनाने से चूक गए. विराट का कैच डेरिल मिचेल ने लिया और सैंटनर की गेंद पर वो पवेलियन लौट गए.
विराट ने ठोके 36 छक्के
इस पारी के बाद अब विराट कोहली ने निकोलस पूरन की बराबरी कर ली है. आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो गया है जो 36 है. वहीं निकोलस पूरन के नाम भी 36 छक्के हैं. इसके अलावा कोहली ने आईपीएल करियर में दूसरी बार 700 रन का आंकड़ा पार कर दिया है. इस तरह उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी कर ली है जो आईपीएल इतिहास में दो बार 700 रन ठोक चुके हैं. साल 2016 आईपीएल में विराट कोहली ने 973 रन ठोके थे. वहीं साल 2024 में विराट के नाम 708 रन हो चुके हैं. इस सीजन में विराट ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया है. आरसीबी की टीम शुरुआत में फेल रही लेकिन दूसरे छोर से विराट का बल्ला लगातार चलता रहा. विराट ने टीम के लिए लगातार रन बनाए.
आईपीएल सीजन में विराट कोहली के रन
साल 2016- 973 रन
साल 2024- 708 रन
साल 2023- 639 रन
साल 2013- 634 रन
साल 2011- 557 रन
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा को T20 World Cup 2024 से पहले किस बात का हो रहा पछतावा? बोले- अगर ज्यादा सोचूंगा तो...