RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन का 52वां मैच विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इसके लिए बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में आते ही आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जबकि टॉस के बाद ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई. आरसीबी की टीम ने कहां कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं मानव सुथार गुजरात के लिए डेब्यू करेंगे जबकि जोश लिटिल को भी वापसी हुई है.
गुजरात के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति
आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली जहां बल्ले से रन बरसाकर ओरेंगे कैप की रेस में बने हुए हैं. वहीं उनकी टीम आरसीबी लेकिन प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. आरसीबी की टीम अभी तक 10 में सिर्फ तीन ही जीत कर सकी है जबकि गुजरात की टीम को 10 में से चार जीत के बाद अब प्लेऑफ के लिए हर एक मैच जीतना होगा. अन्यथा उनके लिए भी ये सीजन सिर्फ औपचारिकता ही रह जाएगा. इस लिहाज से गिल अब आरसीबी से पिछले मैच में मिलने वाली हार का बदला हर हाल में लेना चाहेंगे.
दोनों टीमों का पलड़ा बराबर
वहीं आईपीएल इतिहास में आरसीबी और गुजरात के बीच अभी तक हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो कुल चार मैच खेले जा चुके हैं. इसमें दो बार गुजरात तो दो बार आरसीबी ने मैदान मारा. जिससे साफ़ जाहिर है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.
आरसीबी की Playing XI :- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक.
इम्पैक्ट प्लेयर :- अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.
गुजरात की Playing XI :- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर :- संदीप वॉरियरर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव
ये भी पढ़ें :-