RCB vs GT : कोहली और फाफ के धमाके से आरसीबी ने गुजरात को घर में 4 विकेट से रौंदा, शुभमन गिल वाली टीम पर मंडराया प्लेऑफ से बाहर होने का संकट

RCB vs GT : कोहली और फाफ के धमाके से आरसीबी ने गुजरात को घर में 4 विकेट से रौंदा, शुभमन गिल वाली टीम पर मंडराया प्लेऑफ से बाहर होने का संकट
RCB vs GT मैच के दौरान विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी

Highlights:

RCB vs GT :आरसीबी ने गुजरात को अपने घर में 4 विकेट से दी मात

RCB vs GT :आरसीबी से दो बार हारकर गुजरात का बिगड़ा खेल

RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में लीग स्टेज के अंतिम चरण की तरफ आरसीबी ने जीत की रफ्तार पकड़ी. शुभमन गिल की कप्तानी गुजरात को पहले उसके घर और फिर अपने घर में आरसीबी ने बुरी तरह चार विकेट से हराया. गुजरात की टीम आरसीबी की कसी गेंदबाजी के 147 रन पर ही ढेर हो गई. इसके बाद विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने ओपनिंग में 92 रनों की साझेदारी से मैच को हल्का कर डाला. जिससे आरसीबी ने 13.4 ओवर में ही 6 विकेट पर 152 रन बनाने के साथ गुजरात के सामने दमदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के साथ ही आरसीबी के जहां प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बनी हुई हैं. वहीं गुजरात को 11वें मैच में सातवीं हार मिली और उनकी टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर आ गई है. जबकि आरसीबी की टीम 11 मैचों में चार जीत से अब सातवें स्थान पर चली गई है.  


19 रन पर गिरे तीन विकेट 


बेंगलुरु के मैदान में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिस उसके गेंदबाजों ने फायदा भी उठाया. आरसीबी के लिए सिराज ने कहर बरपाया और दोनों सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (1) व शुभमन गिल (2) को सस्ते में चलता कर डाला. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले साई सुदर्शन (6) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे गुजरात के 19 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे.

 

147 रन पर सिमटी गुजरात 


अब 19 पर तीन विकेट खोने वाली गुजरात के लिए शाहरुख़ खान और डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 20 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 30 रन की पारी खेलकर डेविड मिलर चलते बने. जबकि 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के से 37 रन शाहरुख़ खान ने बनाए. इसके अलावा अंत में राहुल तेवतिया ने 21 गेंद में 5 चौके और एक छक्के से 35 रन की पारी खेली. जिससे गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 रन पर ही सिमट गई. आरसीबी के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट सिराज, यश दयाल और विजय कुमार विशाक ने लिए.

 

13.4 ओवर में जीती आरसीबी 


148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने ठोस शुरुआत दिलाई. इन दोनों के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी कोहली 27 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. जबकि फाफ ने 23 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के से 64 रनों की बेजोड़ पारी खेलकर मैच को हल्का कर डाला. हालांकि आरसीबी के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके तभी गिरते विकेटों के बीच दिनेश कार्तिक ने अंत में 12 गेंदों में तीन चौके से 21 रन की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को 13.4 ओवर में ही जीत दिला डाली. जिससे कोहली वाली टीम ने 6 विकेट पर 152 रन का लक्ष्य हासिल किया और गुजरात को 4 विकेट से बुरी हार मिली. गुजरात के लिए सबसे अधिक चार विकेट जोशुआ लिटिल ने चटकाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Squad : भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित 11 टीमों का हुआ ऐलान, जानें पाकिस्तान सहित किन 9 देशों का लटका मामला

MI vs KKR, Video : 'अपनी पत्नी को कहां छिपा रखा था...', एलिसा हीली के आते ही स्टार्क ने झटके 4 विकेट तो वेंकटेश अय्यर ने दागा सवाल, मिला ये मजेदार जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट में गैरी कर्स्टन को लेकर मचा हड़कंप, टीम के खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कहा- खुद को सुरक्षित रखने…