DC vs KKR : ऋषभ पंत पर लगा लाखों का जुर्माना तो दिल्ली के गेंदबाजों को रिकी पोंटिंग ने लताड़ा, कहा - 17 वाइड और दो घंटे तक...

DC vs KKR : ऋषभ पंत पर लगा लाखों का जुर्माना तो दिल्ली के गेंदबाजों को रिकी पोंटिंग ने लताड़ा, कहा - 17 वाइड और दो घंटे तक...
आईपीएल 2024 के दौरान टीम के गेंदबाजों के साथ ऋषभ पंत और दूसरी तरफ रिकी पोंटिंग

Highlights:

DC vs KKR, Ricky Ponting : रिकी पोंटिंग का फूटा गुस्सा

DC vs KKR, Ricky Ponting : दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को जमकर सुनाया

DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने तीन अप्रैल को होने वाले मुकाबले में जहां केकेआर के सामने 272 रन लुटाए. वहीं तय समय सीमा के अंदर अपने ओवर्स भी नहीं समाप्त कर सके. जिससे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख का जुर्माना लगा और उनकी टीम को भी 106 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दिल्ली की हार और जुर्माने वाली बात से उनके हेड कोच रिकी पोंटिंग काफी नाराज नजर आए और उन्होंने गेंदबाजों को सुना डाला.


रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?

 

दिल्ली कैपिटल्स की अपने नए घरेलू विशाखापत्तनम के मैदान पर हार के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा,

 

इस समय गलतियों का आंकलन करना बहुत मुश्किल है. लेकिन मैं मैच के पहले हाफ से काफी शर्मिंदा हूं. हमने कई सारे रन लुटाए और 17 गेंद वाइड फेंकी. जिससे दो घंटे तक हमारे गेंदबाज बॉलिंग करते रहे और हम तय समय सीमा से दो ओवर पीछे चले गए. जिसके चलते आखिरी के दो ओवर्स में हम सिर्फ चार फील्डर ही बाहर रख सके.  


ऋषभ पंत पर लगातार दूसरी बार लगा जुर्माना 


मालूम हो कि ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने भी तय समय सीमा के अंदर अपने ओवर्स नहीं पूरी कर सकी थी. उस समय भी पंत पर जुर्माना लगा था. इसके बाद लगातार दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ भी यही हाल रहा तो आईपीएल आचार संहिता के तहत ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख का जुर्माना लगा. जबकि दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ी और इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल इन सभी पर 6 लाख या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यही कारण है कि दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग गेंदबाजों से काफी खफा नजर आए. अब दिल्ली की टीम चार मैचों में तीन हार के बाद अपना अगला मुकाबला मुंबई के खिलाफ सात अप्रैल को वानखेड़े के मैदान में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Fined : ऋषभ पंत पर बैन का बड़ा खतरा! KKR के सामने भारी गलती के चलते BCCI ने दिल्ली की पूरी टीम को दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?

DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - ‘क्रिकेट के असली किंग आप हो’

DC vs KKR : ऋषभ पंत को शाहरुख़ खान ने गले से लगाया, KKR की जीत पर दिल्ली को दिया खास तोहफा, दिल जीत लेगा ये Video