DC vs MI : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान युवा खिलाड़ी जहां इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को एक मौके की तरह ले रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह सहित तमाम सीनियर खिलाड़ी इस नियम से काफी परेशान दिखे हैं. जिस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद इम्पैक्ट प्लेयर नियम का रोना रोते हुए बड़ा बयान दे डाला.
मैच में हम 250 का स्कोर बनाकर काफी खुश थे लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते इन दिनों बड़े स्कोर का बचाव करना भी मुश्किल होता जा रहा है. जिससे बड़ा स्कोर करने के बाद भी आपको मैच में बने रहना होता है.
रोहित शर्मा ने उठाया था सवाल
वहीं रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कुछ दिन पहले ही कहा था कि मेरे विचार से इससे ऑलराउंडर पीछे रह जाएंगे क्योंकि क्रिकेट 11 खिलाड़ियों से खेला जाता है 12 से नहीं. इसलिए मैं इंपेक्ट प्लेयर नियम का फैन नहीं हूं. क्रिकेट के नजरिए से देखेंगे तो मैं बहुत सारे नाम ले सकता हूं लेकिन वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं जो हमारे लिए अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें :-