भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी एक झलक के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोग लाइन में खड़े रहते हैं. रोहित के दीवाने कई बार उस वक्त धोखा जाते हैं, जब विशाल सामने होते हैं. विशाल भारतीय कप्तान रोहित के छोटे भाई हैं और उनकी शक्ल काफी हद तक रोहित से मिलती है. इसी वजह से फैंस कई दफा उन्हें देखकर कुछ सेकंड के लिए धोखा खा जाते हैं. विशाल को पहचानने में फैंस को थोड़ा समय लग जाता है.
रोहित शर्मा अपने छोटे भाई विशाल के काफी करीब हैं. आज भी वो परिवार और भाई के साथ के लिए अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालते हैं. बचपन में रोहित और विशाल साथ में क्रिकेट खेलते थे. त्यौहार और छुट्टियों के दौरान जब वे बोरीवली में मिलते थे तो उनका खेल और भी गंभीर हो जाता था. दरअसल बचपन में रोहित अपनी दादी और चाचा के साथ रहते थे. रोहित का बचपन से ही सपना क्रिकेटर बनने का था तो ऐसे में उन्होंने उस खेल को और गंभीरता से लिया. उनके जुनून को देखते हुए 14 साल की उम्र में उनके चाचा ने समर कैंप में उनका एडमिशन करवा दिया था.
मीडिया में विशाल की मौजूदगी?
जहां पूरी दुनिया में रोहित के काफी फैंस हैं. लोग उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर विशाल और रोहित की साथ में कुछ ज्यादा फोटो नहीं है. एक बार विशाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैसे हर जगह लोग उनके भाई के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं, मगर उन्हें इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें-