IPL 2024, Rohit Sharma : आईपीएल 2024 सीजन में नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मुंबई इंडियंस का आगाज कुछ ख़ास नहीं रहा था. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को लगातार पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब मुंबई को चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली धमाकेदार जीत मिली तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में दिल खोलकर स्पीच दे डाली.
रोहित शर्मा ने मुंबई की जीत पर क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने ओपनिंग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंदों में छह चौके और तीन चौके से 49 रनों की पारी खेली. जिससे मुंबई को उन्होंने इशान किशन के साथ पावरप्ले में 70 से अधिक रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई. रोहित को इसी पारी के लिए एक ख़ास गिफ्ट दिया गया तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कहा,
मेरे हिसाब से इस मैच में हेमन बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसी तरह की बैटिंग के बारे में हम पहले मैच से सोच रहे थे. किसी खिलाड़ी का व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता और हर एक खिलाड़ी अगर अपनी जिम्मेदारी निभाता है तो वह सबसे बड़ी बात है. मेरे ख्याल से कोच मार्क बाउचर और कप्तान (हार्दिक पंड्या) यही चाहते थे और आगे भी इस तरह से खेलना जारी रखेंगे.
मुंबई ने बनाए 234 रन
वहीं रोहित शर्मा के अलावा दिल्ली के खिलाफ इशान किशन ने भी 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 42 रन बनाए. जबकि मुंबई के लिए अंत में टिम डेविड ने 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 234 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 205 रन ही बना सकी और उसे 29 रनों की हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-