Rohit Sharma, IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अब अपने सभी 14 मुकाबले खेल चुकी है और उसे हार्दिक पंड्या की कप्तानी में दस हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही मुंबई के लिए जब सबसे निचले दसवें पायदान पर बुरी तरह आईपीएल सीजन समाप्त हुआ तो सोशल मीडिया में चारों तरफ चर्चा जारी है कि क्या रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी छोड़कर चले जाएंगे. इस पर मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने बड़ी अपडेट दे डाली.
रोहित शर्मा को लेकर मार्क बाउचर ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या के साथ काम करने वाले कोच मार्क बाउचर की निगरानी में मुंबई की टीम सिर्फ चार मैच ही जीत सकी. इसके बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात करते हुए मार्क बाउचर ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो अभी तक रोहित शर्मा के भविष्य जैसी बातचीत पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. मैंने कल रात उससे बात की थी और इस सीजन के रिव्यू के बारे में पूछते हुए आगे क्या करना चाहिए? जैसा सवाल इया तो उसने कहा कि वर्ल्ड कप. ये बिल्कुल सही है और हम सभी को पता है कि उसका भविष्य क्या है. मेरे हिसाब से वह खुद अपनी किस्मत का मास्टर है. अगले सीजन बड़ा ऑक्शन है और कोई नहीं जानते कि क्या होने वाला है.
ये भी पढ़ें :-