मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फ्रेंचाइजी के लिए 100वें आईपीएल मैच में उतर चुके हैं. दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में टक्कर हो रही है जिसमें मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम को अब तक सीजन में सिर्फ एक हार मिली है और टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पायदान पर है. टीम क 7 मैचों में 12 पाइंट्स हैं.
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम 7वें पायदान पर है और टीम के 7 मैचों में 4 हार और 3 जीत है. सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर 3-1 का है. मुंबई की टीम में तीन बदलाव हुए हैं. टीम में नुवान थुसारा, नेहल वढेरा और पीयूष चावला की एंट्री हुई है. वहीं राजस्थान की टीम में एक बदलाव है. टीम में संदीप शर्मा को कुलदीप सेन की जगह खिलाया जा रहा है.
राजस्थान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर धमाकेदार जीत दर्ज कर आ रही है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 रन से जीत मिली थी.
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई ने 15 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली. वहीं, जयपुर में राजस्थान और मुंबई के बीच कुल 7 बार टक्कर हुई, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पांच मुकाबले अपने नाम किए. मुंबई की टीम ने आखिरी बार जयपुर में 2012 में जीत हासिल की थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएत्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें:
Breaking: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को जोर का झटका, विस्फोटक खिलाड़ी IPL 2024 से हुआ बाहर